newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TVS की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द भारतीय बाजार में देगी दस्तक

TVS अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर से 25 जनवरी 2020 को पर्दा हटाएगी। अगर कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है तो यह Bajaj Motors के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाइक की लिस्ट में आ सकती है।

नई दिल्ली। TVS अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर से 25 जनवरी 2020 को पर्दा हटाएगी। अगर कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है तो यह Bajaj Motors के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाइक की लिस्ट में आ सकती है।

दरअसल TVS कंपनी ने एक विडियो टीजर जारी किया है। जिसे देख के कहा जा रहा है कि इसमें ई-वी वाल चार्जर और एक ब्लर स्कूटर दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर ये पता लगया जा सकता है कि यह TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

यहां जानना जरूरी है कि TVS ने यह पहले ही बता दिया है कि कंपनी अपनी BS6 Apache RR 310 को 30 जनवरी 2020 को लॅान्च करेगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 2018 Auto Expo में शोकेस की गई TVS Creon की तरह यह स्कूटर भी गुड लुकिंग होगी। हालांकि, इसे लेकर हम अभी कोई भी दावा नहीं कर सकते क्योंकि वीडियो में दिखने वाला स्कूटर TVS Jupiter 110 की तरह ही दिख रहा है।

वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है की नई TVS के लुक्स TVS Jupiter से मिल सकता है। ऐसे में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर और TVS Jupiter के पार्ट एक जैसे हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो TVS के इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनेक्टीविटी, फल्श फिटेड इंडीकेटर, स्टेप्ड सीट, अलॉय व्हील्स, ऑप्शनल डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।

इसके साथ ही इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर और बैग के लिए हुक भी दिए जा सकते हैं। हालांकि, इसके पूरे फीचर्स की जानकारी हमें इसके लॅान्च के बाद ही पता चलेगी।