newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raja Bhaiya Cars: राजा भैया के घर आई UP की पहली Range Rover Autobiography मॉडल, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Raja Bhaiya Cars: गाड़ियों के शौक़ीन और राजशाही जीवन जीने के लिए मशहूर राजा भैया ने अब Range Rover Autobiography खरीद ली है। अपने सोशल मीडिया पर राजा भैया ने फोटो शेयर किया जिसमें वो अपने बेटे शिवराज प्रताप के साथ इस गाड़ी की डिलीवरी लेते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। राजा भैया के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कल ही राजा भैया ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि न्यू Range Rover Autobiography। इससे पहले 2020 में उन्होंने Land Rover Defender खरीदी थी। गाड़ियों के शौक़ीन और राजशाही जीवन जीने के लिए मशहूर राजा भैया ने अब Range Rover Autobiography खरीद ली है। अपने सोशल मीडिया पर राजा भैया ने फोटो शेयर किया जिसमें वो अपने बेटे शिवराज प्रताप के साथ इस गाड़ी की डिलीवरी लेते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि राजा भैया ने जो Range Rover Autobiography खरीदी है। इसकी कीमत 5 करोड़ रूपये है। इस गाड़ी में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स और हाई एंड टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इस एसयूवी के बाहरी हिस्से में ब्रश्ड अल्युमीनियम एक्सेंट लगे हैं, जो कि देखने में जबरदस्त हैं। Range Rover Autobiography पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स में आती है। इस एसयूवी के पेट्रोल वर्जन में 4.4 लीटर इंजन लगा है और यह 523 पीएस की मैक्सिमम पावर और 750 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 3.0 लीटर इंजन 346 पीएस की पावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

टेलगेट पर ऑटोबायोग्राफी बैजिंग के साथ ही शानदार इंटीरियर, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच सरफेस, 35 स्पीकर वाला मेरिडियन साउंड सिस्टम, 13.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेडअप डिस्प्ले, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन के साथ रिकलाइनर सीट और मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई एडवांस खूबियां आपको इस रेंज रोवर में देखने को मिलती है।

आपको बता दें कि इसे पहले साल 2020 में राजा भैया ने लगभग 3 करोड़ की Range Rover की ही Defender खरीदी थी। जिसकी शुरुआती कीमत 1.5 करोड़ से शुरू होती है और 3 करोड़ तक जाती है।