newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Volkswagen: Atlas SUV में आई एयरबैग से जुड़ी बड़ी खराबी, कंपनी ने ग्राहकों से वापस मंगाई 2 लाख गाड़ियां

Volkswagen: रिकॉल किये जाने वाले मॉडलों के एयर बैग में समस्या पायी गई है जिसे कंपनी ठीक कर ग्राहकों को कार वापस करेगी। अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के मुताबिक, लगभग 2,22,892 यूनिट्स रिकॉल ऑर्डर का हिस्सा हैं।

नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता फॉक्सवैगन (volkswagen) ने अपनी Atlas SUV की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया है। रिकॉल किये जाने वाले मॉडलों के एयर बैग में समस्या पायी गई है जिसे कंपनी ठीक कर ग्राहकों को कार वापस करेगी। अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के मुताबिक, लगभग 2,22,892 यूनिट्स रिकॉल ऑर्डर का हिस्सा हैं। बताया जा रहा है कि, एसयूवी में लगे साइड एयरबैग में इस खराबी का पता चला है। इससे यात्रियों के लिए सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है।

एटलस के ग्राहकों से मिल रही प्रतिक्रिया के मुताबिक, कार में अचानक ब्रेक लगाने पर या दरवाजों को जोर से बंद करने पर भी एयरबैग खुल रहे हैं, जिससे ड्राइविंग के दौरान ग्राहकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कुछ ग्राहकों का कहना है कि कुछ ग्राहकों का कहना है कि कार में एयरबैग के खराब होने का वार्निंग सिग्नल भी नहीं जलता है जिससे उन्हें इसमें गड़बड़ी होने का पता नहीं चलता। कंपनी ने बताया की ए-पिलर से सामने के दरवाजे तक वायर हार्नेस में आवाजाही के लिए कुछ जगह हो सकती है और जंग की वजह से इलेक्ट्रिकल कोम्पोनेंट प्रभावित हो सकता है। इससे एयरबैग खुलमें में देरी हो सकती है। इसलिए इन कारों को रिकॉल किया गया है। बता दें की रिकॉल किये गए Atlas एसयूवी मॉडलों को अक्टूबर 2019 से फरवरी 2022 के बीच बनाया गया है।

हाल ही में फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान Volkswagen Virtus को पेश किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और कुछ दिनों के भीतर इसे लॉन्च करेगी।