newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Horn OK Please Meaning: ट्रक के पीछे लिखे ‘हॉर्न ओके प्लीज’ का क्या है मतलब, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Horn OK Please Meaning: ट्रक के पीछे ‘हॉर्न ओके प्लीज’ तो आपने अक्सर लिखा देखा होगा। इसका मतलब लोग यह समझते है कि आपको ट्रक से आगे निकलना है या फिर अगर आप उसके पीछे है तो आप हॉर्न बजाए ताकि ट्रक चालक को पता रहे कि आप उनके पीछे हो। इससे एक्सीडेंट होने के चांसेज कम रहते है क्योंकि ट्रक से अक्सर एक्सीडेंट के चांस बढ़ जाते है।

नई दिल्ली। भारत में आपने बड़ी गाड़ियों के पीछे कुछ ना कुछ लिखा हुआ जरूर देखा होगा। कभी कोई शायरी तो कभी कोई गाना लिखा होता है। कई लोग तो अपना या फिर अपने बच्चों का नाम भी लिखवा लेते है। गाड़ियों के पीछे इन सब के अलावा एक चीज कॉमन है वो है ‘हॉर्न ओके प्लीज’। ये आपको ट्रक में खासतौर पर देखने को मिलेगी। ट्रक के पीछे अक्सर आपको ‘हॉर्न ओके प्लीज’ देखने को मिल जाता है। इसका मतलब सामान मतलब ये है कि गुजरने से पहले हार्न बजाएं। ये आपको बाकी गाड़ियों में तो नहीं लेकिन ट्रक में जरूर देखने को मिलेगी। इसका ऑफिशियल तौर पर कोई मतलब नहीं है लेकिन ये ट्रक में लिखने का नियम बन गया है तो चलिए जानते है इसका खास मतलब-

‘हॉर्न ओके प्लीज’ का मतलब

दरअसल, ट्रक के पीछे ‘हॉर्न ओके प्लीज’ तो आपने अक्सर लिखा देखा होगा। इसका मतलब लोग यह समझते है कि आपको ट्रक से आगे निकलना है या फिर अगर आप उसके पीछे है तो आप हॉर्न बजाए ताकि ट्रक चालक को पता रहे कि आप उनके पीछे हो। इससे एक्सीडेंट होने के चांसेज कम रहते है क्योंकि ट्रक से अक्सर एक्सीडेंट के चांस बढ़ जाते है। आपको बता दें कि पहले बहुत से ट्रकों में साइड मिरर नहीं होते थे जिसके कारण हॉर्न ओके प्लीज लिखना जरूरी हो जाता था।

ओके का मतलब

लेकिन अगर हम आपको कहे कि हॉर्न ओके प्लीज में जो ओके है उसका मतलब कुछ और होता है। हां आपको ये बात हैरान कर रही होगी कि ऐसा सच में लेकिन हां ये बिल्कुल सच है तो अब आप सोच रहे होंगे कि फिर ओके का मतलब क्या है। वैसे तो इसके पीछे कई सिद्धांत थे लेकिन एक सिद्धांत ये है कि पहले दुनिया भर में डीजल की काफी कमी थी जिस कारण ट्रकों में केरोसिन भरे होते थे और केरोसिन काफी ज्वलनशील होते है जो तुरंत आग पकड़ लेते है। इससे खतरा ज्यादा होता था इसलिए ट्रकों के पीछे ओके मतलब ‘On Kerosene’ लिखा जाता था।