newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फेस्टिव सीजन में यामाहा ने अपने दो स्कूटर किए महंगे, जानें नई कीमत

एक तरफ फेस्टिव सीजन (Festive season) में कंपनियां जहां आकर्षक ऑफर दे रही हैं। तो ऐसे में टू व्हीलर कंपनी यामाहा (Yamaha) ने अपने दो स्कूटर महंगे कर दिए है।

नई दिल्ली। एक तरफ फेस्टिव सीजन (Festive season) में कंपनियां जहां आकर्षक ऑफर दे रही हैं। तो ऐसे में टू व्हीलर कंपनी यामाहा (Yamaha) ने अपने दो स्कूटर महंगे कर दिए है। कंपनी ने दोनों स्कूटर की कीमत में 800 रुपये तक का इजाफा किया है।

यामाहा ने Yamaha FZ FI और Yamaha FZ S FI की कीमत बढ़ाई हैं। अब कंपनी ने अपने 125cc स्कूटर की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। अब कंपनी ने Fascino 125 और Ray ZR 125 स्कूटर महंगे कर दिए हैं।

800 रुपये का इजाफा

कंपनी ने इन दोनों स्कूटरों की कीमत में 800 रुपये का इजाफा किया है। भारत में इन दिनों फेस्टिवल सीजन चल रहा है। कंपनी ने अपने स्कूटर्स की कीमत बढ़ानें का फैसला दिवाली से कुछ दिनों पहले लिया है।

yamaha 1

दोनों स्कूटर्स के सभी वेरियंट्स की कीमत

Fascino 125 (स्टैंडर्ड ड्रम वेरियंट) – 69,530 रुपये
Fascino 125 (स्टैंडर्ड डिस्क वेरियंट)- 72,030 रुपये
Fascino 125 (डीलक्स ड्रम वेरियंट)- 70,530 रुपये
Fascino 125 (डीलक्स डिस्क वेरियंट)- 73,060 रुपये
Ray ZR 125 (ड्रम वेरियंट) – 70,330 रुपये
Ray ZR 125 (डिस्क वेरियंट)- 73,330 रुपये
Ray ZR 125 (स्ट्रीट रैली) – 74,330 रुपये