newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आप भी कर सेकेंगे उड़ने वाली कारों में सैर, Hyundai- Uber ने पेश किया एयर टैक्सी का कॉन्सेप्ट

ह्यूंदैई मोटर कंपनी और उबर ने नई साझेदारी का ऐलान किया है जिसमें उबर के लिए उड़ने वाली टैक्सी यानी एयर टैक्सी बनाई जाएंगी। यहां तक कि पूर्ण आकार के इस एयरक्राफ्ट कॉन्सेप्ट को कन्ज़्यूमर इलैक्ट्रॉनिक शो 2020 में ठीक वैसा ही शोकेस किया गया जैसा भविष्य में होने वाला है।

नई दिल्ली। ह्यूंदैई मोटर कंपनी और उबर ने नई साझेदारी का ऐलान किया है जिसमें उबर के लिए उड़ने वाली टैक्सी यानी एयर टैक्सी बनाई जाएंगी। यहां तक कि पूर्ण आकार के इस एयरक्राफ्ट कॉन्सेप्ट को कन्ज़्यूमर इलैक्ट्रॉनिक शो 2020 में ठीक वैसा ही शोकेस किया गया जैसा भविष्य में होने वाला है।

आपको बता दें, ह्यूंदैई पहली ऑटोमोटिव कंपनी है जिसने उड़ने वाली उबर की पहल में सहयोग दिया है। ये एयर टैक्सी कॉन्सेप्ट नासा-प्रेरित डिज़ाइन पर बनाया गया है जिसे बाकी निर्माता कंपनियां भी इस्तेमाल कर सकें, इसीलिए जनता के सामने और उनके लिए ही रिलीज़ किया गया है। इसकी सहायता से बाकी कंपनियां भी अपने एयर टैक्सी मॉडल और इंजीनियरिंग की तकनीक में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस हिस्सेदारी के तहत Hyundai उड़ने वाले वाहनों को बनाएगी और Uber एयरस्पेस सपोर्ट सर्विस, ग्राउंड ट्रांसपोर्ट से कनेक्शन और कस्टमर इंटरफेस देना शुरू करेगी। दोनों ही दल वाहनों के इस नए वर्ग के लिए टेक-ऑफ और लैंडिंग का समर्थन करने के लिए बुनियादी ढांचे की अवधारणाओं पर सहयोग कर रहे हैं।

इस एयरक्राफ्ट कॉन्सेप्ट को 290 kmph की स्पीड के लिए बनाया गया है, जो जमीन से लगभग 1,000-2,000 फीट की ऊंचाई पर है और 100 किमी तक की उड़ान भर सकता है। यह पूरी तरह 100 फीसदी इलेक्ट्रिक है और वितरित विद्युत प्रणोदन का उपयोग करना और पीक आवर्स के दौरान रिचार्जिंग के लिए लगभग पांच से सात मिनट की आवश्यकता होती है।