newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Traffic Challan: बिना इंडिकेटर दिए मुड़ने और लेन बदलने पर कट सकता है आपका चालान, भरना पड़ेगा जुर्माना

Traffic Challan: हालांकि, काफी बार नियमों की जानकारी न होने की वजह से भी लोग अनजाने में ऐसी गलती कर देते हैं, जो यातायात नियमों का उल्लंघन होती है। इसलिए, आज हम एक और यातायात नियम की जानकारी लेकर आए हैं, जिसका पालन नहीं करने पर भारी चालान कट सकता है

नई दिल्ली। यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए देश में यातायात के नियम लागू हैं, और उसका पालन करना हर देशवासी का कर्तव्य होना चाहिए। अगर सभी यातायात के नियमों का ईमांदारी से पालन करें तो इससे काफी हद तक एक सुरक्षित यातायात का माहौल बन सकता है और सड़क दुर्घटना को होने से रोका जा सकता है। लेकिन, बड़ी संख्या में लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिसके लिए उनका चालान भी काटा जाता है। देश में हर साल करोड़ों चालान कटते हैं और हजारों करोड़ रुपये का जुर्माना सरकार के पास पहुंचता है। लेकिन, बावजूद इसके लापरवाही में कोई कमी नहीं आ रही है। हालांकि, काफी बार नियमों की जानकारी न होने की वजह से भी लोग अनजाने में ऐसी गलती कर देते हैं, जो यातायात नियमों का उल्लंघन होती है। इसलिए, आज हम एक और यातायात नियम की जानकारी लेकर आए हैं, जिसका पालन नहीं करने पर भारी चालान कट सकता है।

इंडिकेटर देना जरूरी

दरअसल, लेन बदलने या वाहन को मोड़ने के लिए इंडिकेटर देना आवश्यक होता है ताकि पीछे से आने वाले वाहनों को संदेश मिल सके कि आगे चल रहा वाहन अपनी लेन बदलने वाला है या फिर मुड़ने वाला है। नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद शाह ने कहा कि जिन हाईवे परे लेन निर्धारित है, वहां अगर कोई व्यक्ति गलत लेन में जाए या फिर बिना इंडिकेटर ऑन करें असुरक्षित तरीके से लेन बदलता है तो उनका चालान काटा जाता है। उन्होंने बोला कि अचानक लेन न बदलें। अगर लेन बदलना जरूरी हो तो पहले सुनिश्चित कर लें कि पीछे से आने वाला कोई अन्य वाहन करीब नहीं है।

जुर्माना कितना लगेगा ?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में लेन अनुशासन का उल्लंघन करने के मामले में 10,000 रुपये तक का जुर्माना लिया जा सकता है। हालांकि, जुर्माने की राशि राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। दरअसल, बिना इंडिकेटर दिए लेन बदलने को रफ ड्राइविंग के रूप में देखा जाता है और इसी वजह से चालान काटा जाता है।