newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threats to Mukesh Ambani’s family: अंबानी परिवार को धमकी देने वाला शख्स दरभंगा से गिरफ्तार, मुंबई ला रही पुलिस टीम

Threats to Mukesh Ambani’s family: जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पहले ही किसी ने मुंबई स्थित अंबानी के घर एंटीलिया को उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी देने वाले शख्स ने आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को लेकर भी धमकी भरे अंदाज में बात की थी। फोन पर एंटीलिया को उड़ाने की धमकी दी तथा वह अंबानी परिवार के सदस्यों को बार-बार धमका रहा था।

नई दिल्ली। हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को बिहार दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकेश अंबानी को धमकी देने वाले इस शख्स का नाम राकेश कुमार मिश्रा है और ये मनीगाछी के ब्राह्मणपुरा गांव का निवासी बताया जा रहा है। राकेश कुमार मिश्रा को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार शाम 4:00 बजे के आसपास मुंबई पुलिस राकेश के घर पहुंची और उसको धर दबोचा। गौरतलब है कि राकेश को पकड़ने के लिए टीम मुंबई से पहुंची थी वहीं अगर स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी राकेश मानसिक रूप से बीमार है। राकेश के पिता सुनील कुमार मिश्रा बिहार इंटर काउंसिल में लंबे वक्त से काम कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की 6 सदस्य टीम इस मामले की छानबीन के लिए दरभंगा पहुंची थी और यहीं से उसको गिरफ्तार किया गया है।

एंटीलिया को उड़ाने की दी थी धमकी

जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पहले ही किसी ने मुंबई स्थित अंबानी के घर एंटीलिया को उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी देने वाले शख्स ने आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को लेकर भी धमकी भरे अंदाज में बात की थी। फोन पर एंटीलिया को उड़ाने की धमकी दी तथा वह अंबानी परिवार के सदस्यों को बार-बार धमका रहा था।

प्रवक्ता के अनुसार इस मामले में एक पुलिस शिकायaत दर्ज की गई है और पुलिस को उनकी जांच में सभी आवश्यक जानकारी दी जा रही हैं। वहीं इस पूरे मामले पर डीसीपी नीलोत्पल ने कहा, ‘बिहार पुलिस की मदद से कुछ ही घंटों में बिहार के दरभंगा से आरोपी को पकड़ लिया गया है और मुंबई पुलिस की टीम आरोपियों के साथ मुंबई लौट रही है’।