newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gautam Adani On SC Verdict In Hindenburg Case: ‘सत्यमेव जयते…’, सुप्रीम कोर्ट से गुड न्यूज मिलने पर बोले गौतम अडानी

Gautam Adani On SC Verdict In Hindenburg Case: उद्योगपति ने उन लोगों का आभार व्यक्त किया है जो उनके साथ हमेशा खड़े रहे। गौतम अडानी ने ये भी कहा कि देश की विकास गाथा में हमारा विनम्र योगदान जारी रहेगा। 

नई दिल्ली। अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। हिंडनबर्ग मामले में कोर्ट ने अडानी समूह को क्लीन चिट दे दी है और मामले की एसआईटी जांच से भी इंकार कर दिया है। यानी इस मामले की जांच SEBI ही करेगी। सर्वोच्च न्यायालय ने सेबी की जांच को सही बताया है। तीन जजों की बेंच ने SEBI को सक्षम एजेंसी बताया। कोर्ट ने 24 में 2 बचे मामले की जांच के लिए 3 महीने की मोहलत दी है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से नए साल पर खुशखबरी मिलने पर उद्योगपति गौतम अडानी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। कोर्ट से राहत मिलने पर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर  खुशी जाहिर की है। अडानी ने लिखा, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पता चलता है कि: सत्य की जीत हुई है। सत्यमेव जयते।

उद्योगपति ने उन लोगों का आभार व्यक्त किया है जो उनके साथ हमेशा खड़े रहे। गौतम अडानी ने ये भी कहा कि देश की विकास गाथा में हमारा विनम्र योगदान जारी रहेगा। बता दें कि बीते साल अमेरिकी एजेंसी हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी की कंपनियों पर रिपोर्ट जारी की थी। जिसके बाद एक याचिका दायर कर जांच करवाने की मांग की गई थी।

लोगों के रिएक्शन-

वहीं हिंडनबर्ग केस में अडानी समूह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई है।


इस मामले को लेकर देश में सियासत भी देखने को मिली। विपक्षी दलों की ओर से इस मामले को लेकर सरकार पर सवाल भी उठाए गए थे। वहीं जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सेबी की जांच में किसी तरह का संदेह नहीं है। इस मामले में 22 जांच SEBI पूरी कर चुकी है। साथ ही 2 जांच बाकी है उसको पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 3 माह का वक्त दिया गया है। लेकिन SEBI की तरफ से 22 जांच पर कोर्ट ने किसी तरह के संदेह का आधार नहीं पाया है।