
मुंबई। शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद कारोबारी गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर बुरी तरह गिरे थे। नतीजे में गौतम अडानी की नेटवर्थ भी घट गई थी। इसके बाद सेबी ने हिंडेनबर्ग के आरोपों की जांच की और उसमें फिलहाल गौतम अडानी या उनके परिवार के किसी सदस्य की तरफ से गोलमाल का सबूत नहीं मिला। इसके बाद एक बार फिर निवेशकों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों पर भरोसा जताया और गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर फिर बाजार में कुलांचे भर रहे हैं।
गौतम अडानी की तमाम कंपनियों में अडानी पावर लिमिटेड भी है। अडानी पावर लिमिटेड के शेयर ने शुक्रवार को हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। इंट्रा डे कारोबार में अडानी पावर लिमिटेड के एक शेयरकी कीमत 797.50 रुपए हो गई। इसके बाद ये 756.65 रुपए तक गिरकर बंद हुआ। अडानी पावर लिमिटेड के शेयर ने बीते 3 साल में निवेशकों को 670 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को अडानी पावर लिमिटेड की बाजार पूंजी भी बढ़ी और ये 2.92 लाख करोड़ रुपए हो गई। शुक्रवार को अडानी पावर लिमिटेड के 2.74 लाख शेयरों की खरीद और बिक्री भी शेयर बाजार में दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक अडानी पावर लिमिटेड का शेयर अभी बुलिश जोन में है। यानी इसकी कीमत बढ़ रही है।
अडानी पावर लिमिटेड का शेयर काफी वक्त से मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है। जिन निवेशकों ने इसमें 5 साल पहले रकम लगाई, उनको अडानी पावर लिमिटेड के शेयर ने 1315 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं, 3 साल में ये रिटर्न 670 फीसदी रहा। बीते 1 साल की बात करें, तो अडानी पावर लिमिटेड के शेयर की कीमत 197 फीसदी बढ़ी है। एक महीने में अडानी पावर लिमिटेड के शेयर ने 24 फीसदी रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। आने वाले वक्त में भी अडानी पावर के शेयरों में निवेशकों का भरोसा बने रहने की उम्मीद है और माना जा रहा है कि सोमवार को एक बार फिर कारोबार के दौरान गौतम अडानी की इस कंपनी में निवेशक रुचि दिखाएंगे।