newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amazon: अमेजन ने रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप पर लगाया गंभीर आरोप, अखबारों में विज्ञापन दे बताया फ्रॉड

Amazon: दरअसल, साल 2020 के अगस्त माह में किशोर बियानी के अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप (Future Group) ने 24,712 करोड़ रुपये में अपने होलसेल और रिटेल कारोबार के साथ-साथ लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस वर्टिकल्स को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) को बेचे जाने की योजना का ऐलान किया था। लेकिन अमेजन को यह पसंद नहीं था और उस समय से ही वह इसका विरोध कर रही है।

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स जगत की दिग्गज कंपनी अमेजन डॉटकॉम ने मंगलवार को प्रमुख अखबारों में विज्ञापन दिया है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर रिटेल पर फ्रॉड होने का आरोप लगाया गया है। ‘बिजनेस टुडे’ नामक पत्रिका ने न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। बताया जा रहा है कि अमेजन के इस कदम से इन तीनों बड़ी कंपनियों के बीच का विवाद और बढ़ गया है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं..

rilaince future

 

पिछले दो साल से चल रहा है यह मामला

दरअसल, साल 2020 के अगस्त माह में किशोर बियानी के अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप (Future Group) ने 24,712 करोड़ रुपये में अपने होलसेल और रिटेल कारोबार के साथ-साथ लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस वर्टिकल्स को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) को बेचे जाने की योजना का ऐलान किया था। लेकिन अमेजन को यह पसंद नहीं था और उस समय से ही वह इसका विरोध कर रही है। वर्तमान में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

public

‘पब्लिक नोटिस’ हेडलाइन के साथ अमेजन ने दिया विज्ञापन

बता दें कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस कंपनी 25 फरवरी से ही फ्यूटर रिटेल के कई स्टोर को अधिगृहीत करने की प्रकिया में है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अमेजन इस बात को लेकर चिंतित है कि रिलायंस बातचीत जारी रहने के बावजूद क्यों फ्यूचर स्टोर्स का टेकओवर कर रही है। गौरतलब है कि अमेजन ने 3 मार्च को बातचीत की पेशकश की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा लेकिन अब कंपनी ने अखबारों में इश्तेहार दे दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा फ्यूचर रिटेल के कई स्टोर्स के टेकओवर के बाद अमेजन ने यह विज्ञापन पब्लिश किया है।

future

क्या कहना है फ्यूचर ग्रुप का

इन सारे मामलो पर रिलायंस द्वारा टेकओवर किए जा रहे फ्यूचर ग्रुप के स्टोर्स ने इस महिने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि वह अपनी प्रेशर वाली वित्तीय स्थिति के चलते कई स्टोर्स का भाड़ा नहीं चुका सकता है। जिसके बाद इस फ्यूचर ग्रुप को कई स्टोर ‘सब लीज’ पर देने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने उसे टर्मिनेशन नोटिस जारी कर दिया, और अब जोर-शोर से उसके स्टोर्स का टेकओवर कर रही है।