
नई दिल्ली। देश के जाने माने उद्योग अनिल अंबानी फेमा जांच के तहत पूछताछ के लिए मुंबई ईडीके सामने पेश हुए। ईडी ने उनका बयान दर्ज किया है। वे सुबह 10 बजे ही ईडी कार्यालय पहुंच गए, जहां उनसे कई सवाल किए गए। ईडी ने अधिकारियों ने खुद इस जानकारी की तस्दीक की है। बता दें कि विदेश मुद्रा कानून से कथित उल्लंघन को लेकर ईडी ने उसने पूछताछ की है। ईडी ने पुष्टि की है कि उनके खिलाफ अलग -अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले साल 2020 में भी येस बैंक और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी उन्हें ईडी के सामने पेश होना पड़ा था। उस वक्त उनसे 9 घंटे पूछताछ हुई थी और 9 घंटों की पूछताछ के दौरान उनसे कई तीखे सवालों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि अंबानी की नौ कंपनियों ने 12, 800 करोड़ रुपए का ऋण लिया था। इस सिलसिले में ईडी ने उनसे पूछताछ भी की थी।
बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग ने काला धन मामले में अनिल अंबानी को कारण बताओ नोटिस भी थमाया था। इसके अलावा उन पर जुर्माना भी लगाया था। हालांकि, इसके खिलाफ अनिल अंबानी ने मुंबई हाईकोर्ट का रूख किया था, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। अब इस मामले में आगामी दिनों में इस पूरे मामले में अनिल अंबानी के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।