newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia’s Largest Carpet : कश्मीरी कारीगरों ने बनाई एशिया की सबसे बड़ी कालीन, तैयार करने में 8 साल का लगा समय

Asia’s Largest Carpet :72 फीट लंबी और 40 फीट चौड़ी इस कालीन की खास बात यह है कि इसे पूरी तरह हाथ से बनाया गया है। इस कालीन को बनाने का काम साल 2016 में शुरू किया गया था जो अब जाकर पूरा हुआ है।

नई दिल्ली। जैसे कश्मीर अपनी प्राकृतिक वादियों के लिए दुनियाभर में मशहूर है वैसे ही यहां की बनाई कालीन का जलवा भी पूरी दुनिया में लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। कश्मीरी कालीन को दुनिया भर में खूब पसंद किया जाता है। अब कश्मीर के कालीन कारीगरों ने ऐतिहासिक काम करते हुए एशिया की सबसे बड़ी कालीन को बनाकर तैयार किया है। इसकी खास बात यह है कि इस पूरी कालीन को हाथ से बनाया गया है। इस कालीन को बनाने में कारीगरों को 8 साल का समय लगा।

इस कालीन को बनाने का काम साल 2016 में शुरू किया गया था। कश्मीरी कालीन का दुनिया भर में एक समृद्ध इतिहास है, जो विविध संस्कृतियों से जुड़ा हुआ है। 72 फीट लंबी और 40 फीट चौड़ी हाथ से बनी ये कालीन निश्चित तौर पर कश्मीर के कालीन कारोबार के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी। कश्मीरी कालीन की कला के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह कला 1500 साल पुरानी है। कश्मीर के सुलतान बड़शाह ने यूनान से कालीन कारीगरों को कश्मीर बुलाया था। बड़शाह शासन की समाप्ति के बाद कालीन कला विलुप्त सी हो गई। इसके बाद मुगल बादशाह जहांगीर ने कालीन कला को एक बार फिर से विकसित करने के प्रयास किए।

उस दौर में इस कला ने लोगों को रोजगार से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। वक्त के साथ कश्मीरी कारीगरों द्वारा हाथ से बनाए हुए कालीन दुनिया में मशहूर हो गए। यह कश्मीरी कारीगरों के हाथ के कमाल का नतीजा था कि कश्मीरी कालीन न सिर्फ देश भर में बल्कि विदेशियों की पसंद बन गई। कई देशों में कालीन मशीनों के द्वारा तैयार किए जाते हैं, लेकिन कश्मीरी कारीगरों द्वारा हाथ से बनाई गई कालीन उसे दुनिया में सबसे अलग बनाता है।