नई दिल्ली। हर किसी को बैंकों से जुड़ा काम तो होता ही रहता है। हर महीने एक न एक बार तो हमें बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं। कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि जब हम समय निकालकर बैंक जाते हैं तो वहां छुट्टी होती है और हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद हो जाता है। अगर आपको भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब जब मार्च का नया महीना शुरू होने जा रहा है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं मार्च में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट। इस लिस्ट में होली से लेकर राम नवमी तक बैंक कब-कब बंद रहेंगे इसकी पूरी जानकारी दी गई है। नीचे दी गई लिस्ट के मुताबिक इस मार्च के महीने में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। तो अगर आपको भी मार्च में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इस लिस्ट को जरूर देख लें।
मार्च में किस दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट
तारीख- 3 मार्च 2023
चापचर कूट के मौके पर आइजोल में बंद रहेंगे बैंक.
तारीख- 5 मार्च 2023
रविवार की छुट्टी
तारीख- 7 मार्च 2023
धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग के मौके पर लखनऊ,राची, मुंबई, हैदराबाद, गुवाहाटी, कानपुर, जयपुर, नागपुर, बेलापुर और पणजी में बैंक बंद.
तारीख- 8 मार्च 2023
होली की वजह से न्यू दिल्ली, अगरतला, अहमदाबाद, शिमला, आइजोल, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलोंग, और श्रीनगर में बैंक में छुट्टी.
तारीख- 9 मार्च 2023
पटना में होली की वजह से बैंकों में हॉलिडे.
तारीख- 11 मार्च 2023
दूसरे शनिवार की वजह से बैकों में छुट्टी.
तारीख- 12 मार्च 2023
रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी
तारीख- 19 मार्च 2023
रविवार की वजह से बैकों में छुट्टी
तारीख- 22 मार्च 2023
गुडी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष के मौके पर पटना, और श्रीनगर, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी में बैंकों में छुट्टियां.
तारीख- 25 मार्च 2023
चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में छुट्टियां.
तारीख-26 मार्च 2023
रविवार की छुट्टी की वजह से बैंक बंद
तारीख- 30 मार्च 2023
राम नवमी के मौके पर मुंबई, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, पटना, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, गंगटोक, हैदराबाद, रांची में बंद रहेंगे बैंक.