newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मार्च में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा NEFT-RTGS भी, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in March 2025 in Hindi: यहां ये ध्यान देने की भी जरुरत है कि हर अवकाश हर राज्य के बैंकों पर लागू नहीं होता है। इसके साथ ही हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तो बैंक खुले रहते हैं लेकिन महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंक की छुट्टी होती है।

नई दिल्ली। हर साल बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक हॉलीडेज की एक लिस्ट जारी करता है जो भारत के सभी बैंकों के अवकाश के दिनों की जानकारी देता है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई मार्च माह की बैंक अवकाश की लिस्ट (Bank Holiday List 2025) इस तरह है…

पर यहां ये ध्यान देने की भी जरुरत है कि हर अवकाश हर राज्य के बैंकों पर लागू नहीं होता है। इसके साथ ही हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तो बैंक खुले रहते हैं लेकिन महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंक की छुट्टी होती है। तो चलिए आपको बताते हैं मार्च 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक!

https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx

 

मार्च 2025 में बैंक अवकाश की लिस्ट:

दिनांक दिन छुट्टी का विवरण क्षेत्रीय कार्यालय
7 मार्च, 2025 सोमवार चापचर कुट आइजोल
13 मार्च, 2025 गुरुवार होलिका /दोलजात्रा / होली/ मो. हज़रत अली का जन्मदिन कानपुर, लखनऊ, रांची
14 मार्च, 2025 शुक्रवार होली (दूसरा दिन) / धुलेटि / योसंग 2वाँ दिन अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक,
इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना,
रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला
15 मार्च, 2025 शनिवार होली अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना
22 मार्च, 2025 शनिवार बिहार दिवस पटना
27 मार्च, 2025 गुरुवार सब-अ-कदर जम्मू, श्रीनगर
28 मार्च, 2025 शुक्रवार जुमत-अल-विदा जम्मू, श्रीनगर
31 मार्च, 2025 सोमवार रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) (शावल-1)/ अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गंगटोक,
गुवाहाटी, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर,
नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, तिरुवनंतपुरम

इसके अलावा मार्च महीने में पड़ने वाले शनिवार की छुट्टियां:

दिनांक छुट्टी का विवरण क्षेत्रीय कार्यालय
8 मार्च दूसरा शनिवार सभी क्षेत्रीय कार्यालय
22 मार्च चौथा शनिवार सभी क्षेत्रीय कार्यालय

निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत बैंक की छुट्टियों के अलावा, RTGS के तहत भी कुछ छुट्टियां दी जाती हैं। 2025 में मार्च के महीने के लिए NEFT और RTGS छुट्टियां इस प्रकार हैं…

NEFT अवकाश:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने NEFT भुगतान सेवा को 24 × 7 (पूरे वर्ष) के लिए उपलब्ध कराया है। NEFT भुगतान सेवा जैसे IMPS अब 24 × 7, 365 दिन (बैंक की छुट्टियों सहित) उपलब्ध है। इसलिए, NEFT सेवाओं का लाभ मार्च के महीने में 24 × 7 लिया जा सकता है।

RTGS अवकाश:

भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार, 2 और 4 शनिवार और महीने में सभी रविवार RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) भारत के प्रत्येक बैंक के लिए अवकाश हैं।

मार्च 2025 के महीने में RTGS के अवकाश की लिस्ट:

 मार्च 2025 में RTGS अवकाश
तारीख़ अवकाश
2 मार्च , 2025 रविवार
8 मार्च , 2025 दूसरा शनिवार
9 मार्च, 2025 रविवार
16 मार्च, 2025 रविवार
22 मार्च, 2025 चौथा शनिवार
23 मार्च, 2025 रविवार
30 मार्च, 2025 रविवार