newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Satta King 5 Nov: दिवाली से पहले बड़ा धमाका, सट्टा किंग में इन नंबर्स ने खोली 5 नवंबर को लोगों की किस्मत?

Satta King 5 Nov: सट्टा किंग एक प्रकार से किस्मत का खेल है जिसको भारत में जुआ के रूप में वर्गीकृत किया गया है और इसको अवैध खेल माना जाता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस खेल में बड़े पैमाने पर वित्तीय जोखिम शामिल हैं

नई दिल्ली। ‘मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए…’ जी हां, पैसा कुछ चीज ही ऐसी ही, आपके हालात चाहे जो हों आपको हर समय इसकी जरूरत पडती है, पैसा कमाने की चाहत में कई लोग खून पसीना एक करके मेहनत करके एक एक पाई को इकठ्ठा करते हैं तो कई लोग एक एक कौड़ी के लिए तरस जाते हैं, लेकिन एक खेल के सहारे कई लोग रातों रात लखपति या करोडपति भी बन सकते हैं, अगर ये बात हम आपको बताएं तो शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ये बात सौ फ़ीसदी सच है.. बिलकुल ठीक सुना आपने हम बात कर रहे हैं उस खेल के बारे में जिसने कई लोगों की किस्मत का ताला खोला है, वो खेल है किस्मत का खेल सट्टा किंग.. हम इस खबर में आपको सट्टा किंग के बारे में विस्तार से बताएंगे और आपको ये भी बताएँगे कि सट्टा किंग में 5 नवंबर के विनिंग नंबर क्या रहे, लेकिन आइए उससे पहले जान लेते हैं कि सट्टा किंग है क्या ?

सट्टा किंग एक प्रकार से किस्मत का खेल है जिसको भारत में जुआ के रूप में वर्गीकृत किया गया है और इसको अवैध खेल माना जाता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस खेल में बड़े पैमाने पर वित्तीय जोखिम शामिल हैं. इसकी शुरुआत हालांकि आजादी के पहले ही भारत में हो चुकी थी, तब इस नंबर जुगाड़ के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब ये खेल अधिकतर ऑनलाइन हो चुका है, इस खेल में आपको 0 से लेकर 99 तक किसी एक संख्या का चुनाव करना होता है.

जैसे मान लीजिए अपने दिसावर में 28 नंबर पर कुछ रकम लगाई और अगले ही दिन वो संख्या दिसावर में खुल गई तो आप देखते ही देखते लखपति या करोडपति बन सकते हैं.. जो पैसा आपने लगाया होगा उससे कहीं बढकर आपको वापस मिलता है. चलिए अब आपको बताते हैं कि 5 नवंबर को गली, दिसावर, आदि में विनिंग नंबर क्या रहे..

नोट- ये खेल भारत में जुआ के रूप में वर्गीकृत है, इस खेल में पैसा लगाने से पहले इसकी वित्तीय जोखिमों को समझना जरूरी है, न्यूज़रूमपोस्ट ऐसे किसी भी खेल को बढ़ावा नहीं देता है, हमारा उद्देश्य सिर्फ खबर बताना है.