newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Railway Fare: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वंदे भारत एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों के किराए में की गई कटौती

Indian Railway Fare: इस कटौती की जद में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी है, जिससे वाकिफ होने के बाद यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री एक नहीं, बल्कि कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर लोगों को कई सौगाते दे रहे हैं।

नई दिल्ली। अगर आप भी अक्सर रेल से सफर करते रहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने अपने किराए में कटौती की है। यह कटौती वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य एसी कोच के लिए किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किराए में 25 फीसद तक की कटौती की गई है, जो कि किसी भी आम रेलवे मुसाफिर के लिए बड़ी राहत का सबब साबित होता है। बता दें कि रेलवे बोर्ड ने खुद इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

Indian Railway

खास बात यह है कि इस कटौती की जद में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी है, जिससे वाकिफ होने के बाद यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री एक नहीं, बल्कि कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर लोगों को कई सौगाते दे रहे हैं। ऐसे में रेलवे द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में किराए में 25 फीसद तक कटौती की खबर से वाकिफ होने के बाद मुसाफिरों का खुशी से झूम उठना लाजिमी है। ध्यान दें कि पिछले कुछ दिनों से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रति आम मुसाफिरों का आकर्षण बढ़ा है।

वहीं, अब जब इसके किराए में भी कटौती की गई है, तो आगामी दिनों में इस आकर्षण में तेजी देखने को मिलेगी, जो कहीं ना कहीं रेलवे के आर्थिक खजाने पर भी सकारात्मक असर डालेगा। ध्यान दें कि बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से गुफ्तगू के दौरान उनसे उनके तजुर्बे भी जाने थे, तो बतौर पाठक होने के साथ-साथ एक रेलवे मुसाफिर होने के रूप में आपका क्या अनुभव है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।