newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बजट आने के पहले ही बड़ा झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा

LPG Cylinder Price Hike: हालांकि सरकार ने सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ाए हैं, घरेलू सिलेंडर के दामों में कई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की दामों में बदलाव करती है।हालांकि जनवरी की शुरुआत में सरकार ने सिलेंडर की दामों में थोड़ी राहत दी थी।

नई दिल्ली। आज नरेंद्र मोदी सरकार अपना बजट पेश करेगी लेकिन उससे पहले ही व्यापार करने वाले लोगों पर बड़ा बोझ आ गया है। महीने की पहली तारीख के साथ ही सरकार ने एक बार फिर कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) के दाम बढ़ा दिए हैं। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। बढ़ाई गई कीमत की बात करें तो सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) पर 14 रुपये बढ़ाए हैं। जिसके बाद राजधानी दिल्ली और बाकी राज्यों  में कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।

कीमत बढ़ने के बाद बदलाव

कीमत 14 रुपये बढ़ने के बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) के दाम 1769.50 रुपये हो गई है, जोकि पहले 1755.50 रुपये थे।  जबकि कोलकाता में सिलेंडर का दाम 1887 रुपये रुपये हो गया है, जबकि वो पहले  1869.00 रुपये का मिल रहा था। बात मुंबई की करें तो पहले सिलेंडर 1708 रुपये का मिल रहा था लेकिन अब दाम बढ़ने के बाद  1723 रुपये का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर की कीमत पहले 1924.50 रुपये थी लेकिन अब 1937 हो गई है। बता दें कि बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू हो रही हैं।

LPG Cylinder Price

घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं

हालांकि सरकार ने सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ाए हैं, घरेलू सिलेंडर के दामों में कई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की दामों में बदलाव करती है।हालांकि जनवरी की शुरुआत में सरकार ने सिलेंडर की दामों में थोड़ी राहत दी थी। सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये तक कम की थी।