नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया 2 जो कि 2 जनवरी से शुरु हुआ जो अब तक चल रहा है। शो को काफी कम दिनों से ही पॉपुलैरिटी मिलने लगी थी। शो में कई बिजनेस आइडिया ऐसे है जो शार्क के साथ दर्शकों को भी काफी अच्छे लगे है। अब शो की बात करें तो इसमें गौरव मेहता जो कि Jaipur watch company के फाउंडर है उन्होंने बताया कि यह कंपनी भारत की पहली माइक्रो लग्जरी ब्रांड वॉच कंपनी है। उन्होंने शुरुआत में अपना काफी अच्छे तरीके से इंट्रो दिया जिसमें उन्होंने कहा कि लोहा जितना तपता है, उतनी ही ताकत बरता है, सोने को जितनी आग मिले वो उतना निखरता है। हीरे पर जितनी धार चले उतना वो चमकता है, मिट्टी का बर्तन भी जब पकता है तब जाकर धुन पर नचता है। आगे गौरव कहते है कि शार्क्स समय बहुत बलवान है और आज मैं आपसे आपका थोड़ा सा समय मांगने आया हूं।
The excitement will be on another level as the founders of #Janitri, #GharSoaps, and #JaipurWatchCompany present their unique ideas at the pitches tonight!#SharkTankIndia season 2 streaming now on Sony LIV, also available on Sony Entertainment Television. pic.twitter.com/l6vIs9wAdL
— Sony LIV (@SonyLIV) January 17, 2023
Jaipur watch company
गौरव ने बताया कि उनकी शुरुआत 2013 में हुई थी, उन्होंने बताया कि उनकी घड़ी सिर्फ समय नहीं बल्कि भारत का इतिहास जो कि उनकी कलाई में बांधी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि उनकी घड़ी को भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी भी पहनते है इनके अलावा अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों ने और साथ ही खिलाडियों ने भी पहना है। Jaipur watch company की खुद की वेबसाइट है जिससे कि वह इस घड़ी को भेजते है। उन्होंने आगे बताया कि उनका एक सपना है कि इंडिया से लग्जरी ब्रांड जो पूरे विश्व में पहचान बनाए। इन्होंने आगे बताया कि इन्होंने साल 2013 में 30 लाख रुपये से इस बिजनेस को शुरु किया था और आज इनकी कंपनी की वैल्यूवेशन 25 करोड़ रुपये है। इनकी एर घड़ी की कीमत 15000 से लेकर 20000 तक है।
50 लाख रुपये में 2 प्रतिशत इक्विटी की मांग
वहीं गौरव मेहता जो कि Jaipur watch company के फाउंडर है उन्होंने शार्क को अपनी ask 50 लाख रुपये में 2 प्रतिशत इक्विटी मांगी जिस पर किसी भी शार्क ने उनके बिजनेस पर दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके बाद गौरव को बिना फंडिंग के बाहर जाना पड़ा।
For more info follow @jaipurwatchco
Also follow us @OnlyIndianOI for more updates on brands & apps.
IG : onlyIndianoi
FB : OnlyIndianFb#jaipurwatchcompany #LuxuryWatches #oi #onlyindia #proudindian #facts #history #amazingfacts #amazing #didyouknow #doyouknow #india #indian pic.twitter.com/ah3mMKltKx— OnlyIndian (@OnlyIndianOI) October 1, 2020
#WatchNow#JaipurWatchCompany is India’s first bespoke micro-luxury brand, developed by Gaurav Mehta, which offers a range of handcrafted, heritage watches.
Keep watching #SharkTankIndia, only on Sony TV! pic.twitter.com/QGWiAHcHvf
— sonytv (@SonyTV) January 17, 2023
Jaipur Watch Company opens its first retail store @sundayguardianlive#vintage #watch #vintagewatches #luxurywatches #jaipurwatchcompany #timepieces
Need watch part? Visit https://t.co/oYSc268pAQ to find what you need https://t.co/FOwkB87e20 pic.twitter.com/xtcXapByPz
— Watches, Watch Tools & Parts (@buzzufy) October 10, 2019