newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Business News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सोना में निवेश करने वालों के लिए सुनहरा मौका, आप भी उठाएं लाभ

Business News: सर्राफा बाजारों में सोमवार के मुकाबले आज यानी बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड 871 रुपये महंगा होकर 51567 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 53114 रुपये बैठ रहा है। वहीं अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51361 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला है। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52901 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिलता दिखा।

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। दोनों देशों के युद्ध में कुछ लोगों का फायदा भी हो रहा है। सोना चमक रहा है। जी हां ये सत्य है। सर्राफा बाजार में सोना निवेशकों के लिए चांदनी काटने का वक्त है। जिस तरह से सोना चमक रहा है उससे ये सवाल उठ रहा है कि क्या सोना 60000 के पार चला जाएगा। आखिर क्यों बढ़ रहे हैं सोने के इतने दाम ? तो चलिए आज आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी इस खबर में बताएंगे।

gold price

गोल्ड के मौजूदा प्राइस

सर्राफा बाजारों में सोमवार के मुकाबले आज यानी बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड 871 रुपये महंगा होकर 51567 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 53114 रुपये बैठ रहा है। वहीं अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51361 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला है। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52901 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिलता दिखा।

युद्ध में सोना निवेश का जरिया

यानि सोना पिछले दिनों से 50 हजार के ऊपर का उछाल बनाए हुए है। रूस और यूक्रेन के युद्ध में सोना निवेश का बेहतर जरिया बन गया है। इसकी बढ़ती वजह की बात करें तो रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध  जो युद्ध छेड़ा है वो मुख्य वजह मानी जा रही है।

एक्सपर्ट का कहना है कि सोना 60000 के आंकड़े को छू सकता है। रूस-यूक्रेन संकट का सीधा असर वैश्विक बाजारों के साथ घरेलू सराफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ रही महंगाई, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और भू-राजनीतिक तनाव जैसे कारणों की वजह से घरेलू सराफा बाजार में सोने की कीमतों में जंप मिल सकता है।

gold

जानिए क्या कहते है अजय केडिया

केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया के मुताबिक मौजूदा हालात की वजह से निवेशकों में डर का माहौल है। लिहाजा वे सुरक्षित निवेश के लिहाज से सोने की तरफ रुख करेंगे। केडिया का दावा ये भी है कि अगर इसी तरह हालात रहे तो साल के अंत तक सोना 58000 तक पहुंचेगा और हालात और बिगड़े तो ये कीमतें 60000 के आंकड़े को भी छू सकती हैं। केडिया की बातों में दम इस बात से भी नजर आ रहा है कि उन्होंने पिछले फरवरी में कहा था कि मार्च में सोना 53000 के आंकड़े के स्तर को छू लेगा। और वैसा होता भी दिख रहा है।

अगर आप भी सोने में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये साल आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है, आप बेझिझक सोने में सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।