newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Business News : LIC ने बेच डाले इस सरकारी कंपनी के 20 करोड़ से ज्यादा के शेयर, जानिए अब कितनी बची है हिस्सेदारी

Business News : कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, एलआईसी (LIC) ने हाइड्रो पावर जेनरेट करने वाली कंपनी NHPC Limited के 20,36,00,120 शेयर 17 मार्च 2022 से 18 अक्टूबर 2022 के बीच 34.42 रुपये के एवरेज प्राइस पर बेचे हैं। बीमा कंपनी ने यह शेयर ओपन मार्केट सेल में बेचे हैं।

नई दिल्ली। सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने हाल ही में NHPC हाइड्रो पावर जनरेट करने वाली कंपनी में अपने शेयर को लेकर बड़ी जानकारी दी है। LIC ने बताया है कि हाइड्रो पावर जेनरेट करने वाली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC Limited) में उसकी हिस्सेदारी घटकर 5.2 पर्सेंट रह गई है। LIC ने सरकारी कंपनी NHPC के 20 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे हैं। एलआईसी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि इस साल मार्च से अक्टूबर के बीच उसने NHPC लिमिटेड के 700.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

LIC के पास पहले मौजूद थे 72 करोड़ से ज्यादा के शेयर

आपको बता दें कि एलआईसी देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है एलआईसी ने बताया है कि NHPC लिमिटेड में उसकी शेयरहोल्डिंग 72,62,11,315 से घटकर 52,26,11,195 इक्विटी शेयर रह गई है। शेयर सेल के बाद एलआईसी की एनएचपीसी लिमिटेड में हिस्सेदारी अब 5.203 पर्सेंट रह गई है, जो कि पहले 7.230 पर्सेंट थी। इस साल अब तक NHPC लिमिटेड के शेयरों में 29 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में एनएचपीसी लिमिटेड के शेयर करीब 25 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एनएचपीसी लिमिटेड के शेयरों में उछाल आने के बाद इसमें इन्वेस्ट करने वाले शेयरधारक बेहद खुश नजर आए।

इससे पहले कंपनी ने 34.42 रुपये के एवरेज प्राइस पर बेचे NHPC के शेयर

गौरतलब है कि कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, एलआईसी (LIC) ने हाइड्रो पावर जेनरेट करने वाली कंपनी NHPC Limited के 20,36,00,120 शेयर 17 मार्च 2022 से 18 अक्टूबर 2022 के बीच 34.42 रुपये के एवरेज प्राइस पर बेचे हैं। बीमा कंपनी ने यह शेयर ओपन मार्केट सेल में बेचे हैं। लिस्टेड कंपनियों को 2 पर्सेंट या इससे ऊपर की शेयरहोल्डिंग में बदलाव आने पर एक्सचेंज को इसकी जानकारी देनी होती है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयर 19 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 607.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। गौरतलब है कि शेयर मार्केट में दिवाली के बाद निफ्टी और सेंसेक्स में काफी उछाल देखा गया है और पिछले दिनों टाइटन के शेयर में काफी उछाल देखा गया था।