
नई दिल्ली। अगर आप भी विदेश यात्रा करते हैं या हाल फिलहाल में करनी है तो यह खबर आपके लिए है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने के लिए अब यात्रियों को पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (एईआरए) ने यूजर डेवलपमेंट फीस बढ़ाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं विदेश से आने वाले लोगों पर भी इसका असर पड़ेगा। आईजीआई एयरपोर्ट पर 16 अप्रैल से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस में बढ़ोतरी की जाएगी। राहत की बात यह है कि घरेलू यानी डोमेस्टिक यात्रा करने वालों पर इसका असर नहीं होगा।
एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी के मुताबिक इंटरनेशनल यात्रा पर जाने वाले इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को बतौर यूजर डेवलपमेंट फीस प्रस्थान के समय 650 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अगर कोई यात्री विदेश से दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करता है तो आगमन के लिए उसे 275 रुपये देने होंगे। इसी तरह से बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए प्रस्थान शुल्क 810 रुपए तय किया गया है जबकि आगमन पर शुल्क 345 रुपए होगा। एईआरए ने एयरपोर्ट परिचालन और बुनियादी ढांचे की जरूरतों का हवाला देते हुए यूजर डेवलपमेंट फीस में 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने मौजूदा यूजर डेवलपमेंट शुल्क में 730 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। वहीं घरेलू उड़ानों पर यूजर डेवलपमेंट फीस की दरों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वो पूर्व की भांति यथावत रहेंगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू यात्रियों को प्रस्थान के समय यूजर डेवलपमेंट फीस के तौर पर 129 रुपये लिए जाते हैं और आगमन पर 56 रुपये देने होते हैं। आपको बता दें कि यूजर डेवलपमेंट फीस हर एयरपोर्ट पर यात्रियों से वसूली जाती है चाहे उसे इंटरनेशनल यात्रा करनी हो या डोमेस्टिक। हालांकि कैटेगरी के हिसाब से यात्रियों को अलग-अलग फीस चुकानी होती है।