नई दिल्ली। क्या आप भी अपने वाहन से ज्यादा सफर करते हैं?…अगर हां, तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है। दरअसल, आज सोमवार, 24 जुलाई के लिए तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Update) की नई कीमतें जारी कर दी हैं। तेल कंपनियों की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार कई शहरों में तेल की कीमतों में फेरबदल हुआ है। बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां रहने वाले लोगों को राहत मिली है। राजधानी में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं किया गया है। राजधानी वासियों को पहले की ही तरह पेट्रोल (Petrol Price) 96.72 रुपये में और डीजल (Diesel Price) 89.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
देश के मुख्य महानगरों में ये है पेट्रोल और डीजल के दाम
- देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
- महानगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.73 रुपये और डीजल की कीमत 94.33 रुपये प्रति लीटर है.
सोमवार को इन शहरों में दिखा बदलाव
- नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रहने वालों को तेल कंपनियों की तरफ से राहत मिली है। यहां पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे की कमी आई है जिसके बाद ये 96.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
- गोरखपुर वासियों को झटका लगा है। तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद यहां पेट्रोल की कीमत 96.77 रुपये और डीजल की कीमत 89.95 रुपये हो गई है।
- लखनऊ वालों को सोमवार सुबह राहत मिली है। यहां पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे की कमी आई है जिसके बाद लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। इसके अलावा डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- प्रयागराज वासियों को सोमवार सुबह झटका लगा है। यहां पेट्रोल 94 पैसे बढ़ गया है जिसके बाद इसकी बढ़कर 97.46 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल के भाव में भी 91 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद ये 90.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है।