नई दिल्ली। L&T चेयरपर्सन एसएन सुब्रह्मण्यन सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत करने वाले अपने बयान पर घिर गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स सुब्रह्मण्यन को निशाने पर लेते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह दुखद के साथ अविश्वसनीय भी है कि इतने शिक्षित और बड़े संगठनों के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक आराम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वहीं, इस पर विवाद बढ़ता देख अब सुब्रह्मण्यन की तरफ से उनकी कंपनी L&T को सफाई देनी पड़ी है। कंपनी ने इस बयान को अधिक सफलता के लिए ज्यादा मेहनत से जोड़ा है।
More rubbish from L&T. Deflecting the issue and playing victim as though they’re doing all of us a great favor!
— Saumya Singh (@saumya2805) January 10, 2025
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, ‘L&T में हमारे जनादेश का मूल सिद्धांत राष्ट्र निर्माण है। आठ दशक से भी ज्यादा समय से हम देश के बुनियादी ढांचे, इंडस्ट्रीज और तकनीकी क्षमता को संवारने में जुटे हैं। हमारा विश्वास है कि आने वाले 10 साल भारत के हैं और इन 10 सालों में देश के विकास को और आगे ले जाने के लिए तथा विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए साथ सभी को मिलकर साथ काम करने की जरूरत है। हमारे चेयरमैन की तरफ से दिया गया बयान उनकी इसी भावना से प्रेरित है। उन्होंने अपने बयान के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि असाधारण परिणाम के लिए प्रयास भी असाधारण होने चाहिए। L&T में हम ऐसी ही संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि कंपनी की ओर से दी गई सफाई के बावजूद लोग शांत नहीं हुए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अब चेयरमैन सुब्रह्मण्यन के साथ L&T को भी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कंपनी की सफाई पर कहा, L&T की और अधिक बकवास। मुद्दे को भटकाना और पीड़ित की भूमिका निभाना जैसे कि वे हम सभी पर बहुत बड़ा उपकार कर रहे हों।
क्या कहा था सुब्रह्मण्यन ने?
L&T चेयरपर्सन एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया था कि वो अपने कर्मचारियों से संडे के दिन काम नहीं करा पाते। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि संडे को घर पर रहकर पत्नी को कितनी देर घूरोगे इससे अच्छा है ऑफिस में बैठकर काम करो।