newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Clarification On L&T Chairperson Subramanian’s Statement : L&T चेयरपर्सन सुब्रह्मण्यन के बयान पर आई सफाई तो सोशल मीडिया यूजर्स ने कंपनी पर भी साधा निशाना

Clarification On L&T Chairperson Subramanian’s Statement : L&T ने सुब्रह्मण्यन के हफ्ते में 90 घंटे काम करने वाले बयान को अधिक सफलता के लिए ज्यादा मेहनत से जोड़ा है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि हमारे चेयरमैन ने अपने बयान के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि असाधारण परिणाम के लिए प्रयास भी असाधारण होने चाहिए। वहीं यूजर्स का कहना है L&T की और अधिक बकवास। मुद्दे को भटकाना और पीड़ित की भूमिका निभाना जैसे कि वे हम सभी पर बहुत बड़ा उपकार कर रहे हों।

नई दिल्ली। L&T चेयरपर्सन एसएन सुब्रह्मण्यन सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत करने वाले अपने बयान पर घिर गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स सुब्रह्मण्यन को निशाने पर लेते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह दुखद के साथ अविश्वसनीय भी है कि इतने शिक्षित और बड़े संगठनों के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक आराम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वहीं, इस पर विवाद बढ़ता देख अब सुब्रह्मण्यन की तरफ से उनकी कंपनी L&T को सफाई देनी पड़ी है। कंपनी ने इस बयान को अधिक सफलता के लिए ज्यादा मेहनत से जोड़ा है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, ‘L&T में हमारे जनादेश का मूल सिद्धांत राष्ट्र निर्माण है। आठ दशक से भी ज्‍यादा समय से हम देश के बुनियादी ढांचे, इंडस्‍ट्रीज और तकनीकी क्षमता को संवारने में जुटे हैं। हमारा विश्वास है कि आने वाले 10 साल भारत के हैं और इन 10 सालों में देश के व‍िकास को और आगे ले जाने के लिए तथा व‍िकस‍ित राष्ट्र के निर्माण के ल‍िए साथ सभी को मिलकर साथ काम करने की जरूरत है। हमारे चेयरमैन की तरफ से द‍िया गया बयान उनकी इसी भावना से प्रेरित है। उन्होंने अपने बयान के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि असाधारण परिणाम के लिए प्रयास भी असाधारण होने चाहिए। L&T में हम ऐसी ही संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि कंपनी की ओर से दी गई सफाई के बावजूद लोग शांत नहीं हुए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अब चेयरमैन सुब्रह्मण्यन के साथ L&T को भी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कंपनी की सफाई पर कहा, L&T की और अधिक बकवास। मुद्दे को भटकाना और पीड़ित की भूमिका निभाना जैसे कि वे हम सभी पर बहुत बड़ा उपकार कर रहे हों।

क्या कहा था सुब्रह्मण्यन ने?

L&T चेयरपर्सन एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया था कि वो अपने कर्मचारियों से संडे के दिन काम नहीं करा पाते। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि संडे को घर पर रहकर पत्नी को कितनी देर घूरोगे इससे अच्छा है ऑफिस में बैठकर काम करो।