
नई दिल्ली। शार्क टैंक का सीजन जब से शुरू हुआ है इसको लेकर कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिलती ही रहती है। फिर चाहे अशनीर ग्रोवर और सारे शार्क को लेकर हो, या फिर नमिता थापर को लेकर उनका ट्वीट कॉन्ट्रोवर्सी बने। हालांकि, खबरें ये तक आई थी कि सारे शार्क अपनी कंपनी को लेकर घाटे में भी चल रहे है। खैर इन सब के बावजूद शार्क टैंक का सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया। इस शो को दर्शकों ने काफी एन्जॉय किया। अब शो भले ही खत्म हो चुका है लेकिन इनकी परेशानियां और शार्क पर आरोप लगने का सिलसिला कभी खत्म ही नहीं हो रहा है तभी तो शार्क टैंक सीजन 1 के एक पीचर ने फिर शार्क पर आरोप लगाया है।
Met a founder yesterday who had got a deal from 2 sharks in season 1 and who never met him nor responded to his mails post #SharkTankIndia – Ab kya bolen? #Chutiyapa
— Akshay Shah – Founder CEO, iWebTechno (@AkshayiWeb) February 5, 2023
अक्षय शाह ने किया ट्वीट
दरअसल, शार्क टैंक सीजन 1 में एक पिचर आए थे उन्होंने बताया कि पिछले सीजन में दो शार्क ने उन्हें फंड देने को कहा था लेकिन बाद में वह मुकर गए। शार्क टैंक सीजन 1 के एक कंटेस्टेंट अक्षय शाह ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि कल एक संस्थापक से मिला, जिसे सीजन 1 में 2 शार्क से सौदा मिला था और जो कभी उससे नहीं मिला और न ही उसके मेल पोस्ट का जवाब दिया। अब क्या ही बोले, हैशटैग शार्क टैंक। हालांकि, उन्होंने उन दोनों शार्क का नाम नहीं लिया लेकिन अपनी बात कही।
Achha.
Even their choice of not investing in similar kind of business wasn’t a good move.
Founders of Recode faced that.
I am they’ll reach to the new heights after rejection.
— Prapti Buch (@i_m_prapti) February 5, 2023
यूजर ने दी प्रतिक्रिया
अब उनका ये ट्वीट देख के यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। जिसमें एक यूजर ने लिखा कि यह सिर्फ इस शो में नहीं बहुत से शो में होता है हर कोई फंड नहीं पाता। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अच्छा। यहाँ तक कि उनका एक ही तरह के व्यवसाय में निवेश न करने का विकल्प भी अच्छा कदम नहीं था। रिकोड के संस्थापकों ने इसका सामना किया। मैं हूं कि रिजेक्शन के बाद वे नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे। इनके इस कमेंट पर अक्षय शाह ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि हमने भी इसी तरह की बकवास का सामना किया लेकिन हम मजबूत होकर वापस आए और शार्क टैंक से नहीं उठना भेष में एक आशीर्वाद था, जो होता है अच्छे के लिए ही होता है, चलते रहो और काम करो, यही सारे आन्त्रप्रेन्योर को करना चाहिए!