नई दिल्ली। खाने-पीने की ब्रांडेड चीजें बनाने व बेचने वाली देश की प्रमुख कंपनी आईटीसी ने कोरोवायरस के प्रकोप के कारण पैदा हुए संकट में बुजुर्गों और बच्चों के बीच बांटने के लिए उनकी जरूरतों की वस्तुओं के अलग-अलग बंडल बनाए हैं।
बुजुर्गों के लिए बनाए गए बंडल, बॉक्स ऑफ होप में आशीर्वाद आटा, नमक, मसाले हैं तो बच्चों के लिए बनाए बंडल बॉक्स ऑफ हैप्पीनेस में सनफीस्ट बिस्कुट, यिप्पी नूडल्स, जेलिमल्स, नेचुरल जूस और बिंगो स्नैक्स शामिल हैं।
आईटीसी ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने 150 करोड़ रुपये के कोविड-19 इमरजेंसी फंड बनाया है और इसी फंड से कंपनी गैर-सरकारी संगठन यानी एनजीओ के माध्यम से बुजुर्गों और बच्चों के बीच उनके लिए बनाए गए बंडल बांटेगी।
आईटीसी के प्रवक्ता ने कहा, कोरोना संकट की घड़ी में जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों को खाने-पीने की चीजों मुहैया करवाने के लिए कंपनी ने अलग-अलग बंडल बनाए हैं। कंपनी ने इसके लिए कुछ एनजीओ को इस कार्य में शामिल किया है।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के मकसद से घोषित तीन सप्ताह का देशव्यापी लॉकडॉउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।