newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

क्रूड ऑयल पर कोरोना की मार, 20 डॉलर से नीचे आया क्रूड ऑयल का भाव

क्रूड ऑयल का वैश्विक बाजार इस समय अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक का ऐसा कहना है।

नई दिल्ली। क्रूड ऑयल का वैश्विक बाजार इस समय अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक का ऐसा कहना है। उनका कहना है कि क्रूड ऑयल इस समय भरी संकट से गुजर रहा है।

crude_oil

ओपेक का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए उठाए गए कदमों के चलते तेल की मांग बहुत कम हो गई है, जिससे वैश्विक क्रूड ऑयल मार्केट को अभूतपूर्व मुकसान हुआ है।

न्यूज एजेंसी एफपी के अनुसार, तेल उत्पादक देशों ने अपनी ताजा मासिक रिपोर्ट में कहा, ‘तेल मार्केट इस समय ऐतिहासिक सदमे से गुजर रहा है, जो कि आकस्मिक आया है, अपने चरम पर है और वैश्विक स्तर पर है।’

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई का वायदा भाव 20 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है।

शुक्रवार सुबह क्रूड ऑयल WTI 0.50 फीसद या 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 19.77 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव शुक्रवार सुबह 1.94 फीसद या 0.54 डॉलर की बढ़त के साथ 28.36 डॉलर पर ट्रेंड कर रहा था।