newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: बिटकॉइन के निवेशकों को बड़ा झटका, दर्ज की गई भारी गिरावट

Cryptocurrency: कई क्रिप्टो करेंसी के रेट अभी भी ऊपर हैं। लेकिन कुछ क्रिप्टो करेंसी ऐसी हैं, जिनके रेट 2 डॉलर यानी 150 रुपये से भी कम दर्ज किए जा रहे हैं, पर उसका रिटर्न काफी अच्छा मिल रहा है

नई दिल्ली। अमीर बनने के लिए लोगों ने क्रिप्टो करेंसी को सबसे आसान रास्ता समझ लिया था। लेकिन कई देशों में सरकारी सख्ती को देखते हुए बिटक्वाइन के साथ-साथ कई क्रिप्टो करेंसी के रेट एकदम से गिर गए हैं। हालांकि कई क्रिप्टो करेंसी के रेट अभी भी ऊपर हैं। लेकिन कुछ क्रिप्टो करेंसी ऐसी हैं, जिनके रेट 2 डॉलर यानी 150 रुपये से भी कम दर्ज किए जा रहे हैं, पर उसका रिटर्न काफी अच्छा मिल रहा है।

bitcoin, income tax

बिटक्वाइन

बिटक्वाइन का रेट इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 45,478.57 डॉलर पर ट्रेंड कर रहा है। जिसमें 1.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। इस रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 854.19 बिलियन डॉलर दर्ज किया गया है। वहीं बात अगर बीते चौबीस घंटों की करें तो इस दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 46,182.69 डालर और न्यूनतम कीमत 44,670.53 डॉलर रही है।

bitcoin_down_

एथेरियम

एथेरियम इस वक्त क्वाइनडेस्क पर 3,136.41 डॉलर पर चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस रेट पर एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप भी 367.05 बिलियन डॉलर देखा जा रहा है। वहीं बीते चौबीस घंटों में एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 3,234.10 डालर और न्यूनतम कीमत 3,053.00 डॉलर रही है।

एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी

एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी क्वाइनडेस्क पर रेट 0.872693 डॉलर का चल रहा है। जिसमें इस वक्त 7.22 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 87.28 बिलियन डॉलर है। तो वहीं पिछले चौबीस घंटों के दौरान एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.881720 डॉलर रही है।

कार्डानो

कार्डानो क्रिप्टो करेंसी इस वक्त क्वाइनडेस्क पर 1.70 डॉलर रेट पर ट्रेंड कर रही है।जिसमें इस वक्त 15.99 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप भी 54.99 बिलियन डॉलर दर्ज किया जा रहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 1.73 डालर और न्यूनतम कीमत 1.46 डॉलर रही है।