नई दिल्ली। दुनिया में क्रिप्टो करेंसी का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। वहीं अब भारत के लोगों में भी गोल्ड के प्रति दीवानगी कम होती दिख रही है। बिटकॉइन के साथ-साथ अन्य कई क्रिप्टोकरेंसी को डिजिटल गोल्ड के रूप में देखा जा रहा है। शायद यही कारण है कि आज देशभर में कई हजार करोड़ क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया जा चुका है।
क्रिप्टो की चर्चा
हाल ही में क्रिप्टो करेंसी बाजार में आई है, वहीं पिछले कुछ सालों से बिटकॉइन के भाव में उतार-चढ़ाव भी देखा जा रहा है। हालांकि डॉगकॉइन (DogeCoin) से जुड़े कई मीम भी सोशल मीडिया देखे गए हैं। लेकिन अब क्रिप्टोकरेंसी ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ रहा है। खबरों में छा जाने की वजह से CryptoCurrancy रिटर्न भी काफी अच्छा मिल रहा है।
रिलायंस से ज्यादा मार्केट कैप
पिछले सालों में क्रिप्टो का बाजार तेजी से बढ़ा है। फिलहाल भारत में भी करीब 15 क्रिप्टो एक्सचेंज काम कर रहे हैं। जिनका रोजाना करीब ₹1500 करोड़ का कारोबार है। वहीं बात अगर बिटकॉइन का मार्केट कैप की करें तो यह 50,57,561 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बता दे कि यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मार्केट कैप से करीब 3 गुना ज्यादा है।
बढ़ रहा क्रिप्टो का बाजार
दुनिया में क्रिप्टोकरंसी की ट्रेडिंग काफी बढ़ रही है। इसके साथ ही उन सब का मार्केट कैप 1635 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। सिर्फ बिटकॉइन का मार्केट कैप 50 लाख करोड़ के पार दर्ज किया जा रहा है। यह भारत की छह बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप से कहीं ज्यादा है। इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस टेक्नोलॉजी, हिंदुस्तान युनिलीवर और एचडीएफसी शामिल है।
रोजाना का कारोबार
क्रिप्टोकरंसी की कुल ट्रेडिंग के रोजाना के आंकड़े 1500 करोड़ रुपये तक के हैं। वहीं भारत में भी भारत में शेयर बाजार में रोजाना ₹2,00,000 की ट्रेडिंग दर्ज की जा रही है। जिसके मुताबिक क्रिप्टो करेंसी में इस समय शेयर बाजार की तुलना में 1 फ़ीसदी से भी कम रकम की ट्रेडिंग दिख रही है।
बढ़ रहे निवेशक
इस समय भारत में करीब करोड़ एक्टिव इन्वेस्टर हैं जो क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रहे हैं। शेयर बाजार में निवेश करने वाले और ट्रेडर की संख्या 6 करोड़ के करीब दिख रही है। वहीं शेयर बाजार के मुताबिक करीब 20 फ़ीसदी लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रहे हैं।