newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: दिनों-दिन बढ़ रहा क्रिप्टोकरेंसी का बाजार, 6 महीनों में जमकर हुई खरीददारी

Cryptocurrency: क्रिप्टोमार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी करीब 44.05 फीसदी दर्ज की गई है। पेमेंट कंपनी वीजा की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक इस साल के पहले छह मीहने के दौरान दुनियाभर में क्रिप्टोक ल‍क्डज कार्ड्स के जरिए गुड्स एवं सर्विसेज पर 1 अरब डॉलर के क्रिप्टोकरेंसी को खर्च किया गया है।

नई दिल्ली। डिजी मार्केट में लोगों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में सामने आई क्रिप्टोकरेंसी ने लोगों का विश्वास काफी तेजी से बढ़ा है। जिसकी बदौलत आज भारी संख्या में लोग इस क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं। दुनियाभर में आज अरबों में क्रिप्टोकरेंसी का बाजार चल रहा है। इसकी ताजा अपडेट सामने आई है, जिसके मुताबिक वैश्विक क्रिप्टोबकरेंसी मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ डॉलर है। पिछले दिन के मुकाबले इसमें 1.83 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। जबकि, बीते 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट का कुल वॉल्युम 76.92 अरब डॉलर दर्ज किया है। इसमें 0.71 फीसदी का इजाफा हुआ है। सभी स्टे‍बल क्रिप्टो कॉइन्स का वॉल्युम 58.82 अरब डॉलर पर है। बात अगर पिछले 24 घंटे की करें तो इस दौरान यह कुल क्रिप्टो मार्केट का 76.47 फीसदी रहा है।

bitcoin4

बिटकॉइन का भाव भी आज 34,600 डॉलर के आसपास देखा जा रहा है। पिछले दिनों के मुकाबले इसमें 0.28 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। लेकिन अभी भी कुल क्रिप्टोमार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेहदारी करीब 44.05 फीसदी दर्ज की गई है। पेमेंट कंपनी वीजा की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक इस साल के पहले छह मीहने के दौरान दुनियाभर में क्रिप्टो ल‍क्डि कार्ड्स के जरिए गुड्स एवं सर्विसेज पर 1 अरब डॉलर के क्रिप्टो करेंसी का खर्च किया गया है।

क्रिप्टो को बढ़ावा देने पर ज़ोर
साल 2019 की सामान अवधि के दौरान क्रिप्टो‍ का बेहद ही कम हिस्सा खर्च किया गया था। हालांकि, वीजा ने इसका कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है। मीडिया इंटरव्यू‍ के दौरान वीजा के सीएफओ वसंत प्रभु ने बताया, ‘हम एक ऐसे इकोसिस्टम के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं, जिससे अन्य करेंसी की तरह ही क्रिप्टो को भी बढ़ावा मिल सके।’

bitcoin3

चीन ने क्रिप्टोकरेंसी पर की कार्रवाई
बीजिंग के सेंट्रल बैंक ऑफ चाइना ने सॉफ्टवेयर कंपनी बीजिंग कुडाओ कल्चरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को बंद करने का आदेश दिया है। इस मामले में कहा गया है कि सेंट्रल बैंक को संदेह है कि ये सॉफ्टवेयर कंपनी संदिग्ध रूप से क्रिप्टोसकरेंसी की ट्रेडिंग कर रही थी। जिस वजह से बिटकॉइन के भाव में थोड़ी उठापटक देखी जा रही है।