newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank 2: क्या आप जानते हैं शार्क टैंक के जजों की नेटवर्थ, नए जज अमित जैन की कुल संपत्ति तो सुनकर रह जाएंगे शॉक्ड

Shark Tank 2: इनके साथ ही cardekho की सीईओ अमिता जैन भी हैं जिन्होंने अश्नीर ग्रोवर की जगह एंट्री ली हैं। इन 6 शार्क टैंक के सामने कंटेस्टेंट को अपने बिजनेस आईडिया के बारे में बताना हैं अगर शार्क को उनका आईडिया पसंद आया तो वह उनके बिजनेस में फंड मुहैया कराएंगे और अगर उनका आइडिया किसी को नहीं पसंद आया तो उनका सफर वहीं खत्म हो जाएगा।

नई दिल्ली। इस बार शार्क टैंक सीजन 2 में 6 शार्क हैं जो इस शो को होस्ट करेंगे। इस सीजन में अब अश्नीर ग्रोवर जो कि भारत पे के पूर्व सीईओ हैं वह इस बार हमें नहीं दिखाई देंगे। इनके अलावा 6 शार्क हैं जिसमें से 5 शार्क पहले सीजन के हैं जो कि सुगर कॉस्मैटिक की संस्थापक  विनिता सिंह, लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल, एमक्योर फार्मा की प्रमुख नमिता थापर, मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी.कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल और बोट के संस्थापक  अमन गुप्ता हैं। इनके साथ ही cardekho की सीईओ अमिता जैन भी हैं जिन्होंने अश्नीर ग्रोवर की जगह एंट्री ली हैं। इन 6 शार्क टैंक के सामने कंटेस्टेंट को अपने बिजनेस आईडिया के बारे में बताना हैं अगर शार्क को उनका आईडिया पसंद आया तो वह उनके बिजनेस में फंड मुहैया कराएंगे और अगर उनका आइडिया किसी को नहीं पसंद आया तो उनका सफर वहीं खत्म हो जाएगा। इस शो में दिखने वाले सारे शार्क करोड़ों में कमाते हैं आइए उनके बारे में जानते हैं-

विनीता सिंह

विनिता सिंह सुगर कॉस्मैटिक की संस्थापक है, यह शार्क टैंक की सबसे स्टाइलिश जज मानी जाती हैं। इनके एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की इसके बाद आईआईएम अहमादाबाद से एमबीए की पढ़ाई की हैं। विनिता भारत की सबसे बड़ी कंपनी शुगर की को फाउंडर भी हैं। इनके नेटवर्थ की बात करें तो विनिता का नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये हैं।

पीयूष बंसल

लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल हैं, ये शार्क टैंक के दूसरे और सबसे फेमस जज हैं। इनकी उम्र महज 36 साल की हैं। यह भारत की सबसे बड़ आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के सीईओ हैं। अगर इनके नेटवर्थ की बात करें तो इनकी करीब 600 करोड़ रुपये की नेटवर्थ हैं।

नमिता थापर

एमक्योर फार्मा की प्रमुख नामिता थापर का भी आज काफी फेमस हैं। नमिता थापर की उम्र 45 साल हैं, और यह शार्क टैंक की तीसरी जज हैं। नमिता भारत की फार्मा कंपनी एमक्योर की संस्थापक हैं। इनकी नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये की हैं।

अनुपम मित्तल

मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी.कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल भी शार्क टैंक के ही जज हैं। इनकी उम्र 51 साल हैं। इन्होंने अपनी शादी भी इसी वेबसाइट के जरिए की हैं। इनके नेटवर्थ की बात करें तो 185 करोंड़ रुपये की हैं।

अमन गुप्ता

अमन गुप्ता देश के सबसे पॉपुलर ऑडियो ब्रैंड बोट के मालिक हैं। यह कंपनी के को फाउंडर और सीएमओ हैं। इसके अलावा इस कंपनी के स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम कैटेगरी के कई सामान बेचती हैं इनके नेट वर्थ की बात करें तो इनकी नैेटवर्थ 700 करोड़ रुपये के आसपास की हैं।

अमित जैन

अमित जैन कार देखो के फाउंडर हैं, इनको शार्क अशनीर ग्रोवर की जगह लाया गया हैं। अमित जैन ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की हैं इसके बाद उन्होंने देश में ऑनलाइन कार बेचने के लिए cardekho प्लेटफॉर्म की शुरुआत की हैं। अमित जैन की नेटवर्थ करीब 2,980 करोड़ रुपये की है।