Connect with us

बिजनेस

Silicon Bank : सिलिकॉन वैली की वो बैंक खरीदेंगे एलन मस्क, जिसको अमेरिकी सरकार ने कर दिया था बंद

Silicon Bank : सिलिकॉन वैली बैंक के प्रमुख ग्रेग बेकर ने एक वीडियो संदेश में कर्मचारियों से कहा-वह बैंक के लिए खरीदार खोजने को बैंकिंग नियामकों के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोई डील होगी। वर्तमान में, फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने ऋणदाता का कंट्रोल अपने अधीन कर लिया है।

Published

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका में सिलिकॉन वैली की जिस बैंक ने बड़े-बड़े स्टार्टअप्स को फ़ंडिंग दी थी, वह वित्तीय संकट से जूझ रही है। वित्तीय स्थिति कमजोर होने की वजह से अमेरिका के रेगुलेटर ने बैंक को बंद करने का आदेश दिया है। इस बीच, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने संकट में घिरे इस बैंक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। बता दें कि रेजर के सीईओ मिन-लियांग टैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा-ट्विटर को सिलिकॉन वैली बैंक खरीदना चाहिए और इसे एक डिजिटल बैंक बनाया जाना जरूरी है।

इस पूरे मामले पर लियांग टैन के ट्वीट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा-मैं इस विचार का स्वागत करता हूं। इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क की सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदने में दिलचस्पी है। बता दें कि स्टार्टअप-केंद्रित सिलिकॉन वैली बैंक को कैलिफोर्निया के बैंकिंग नियामकों ने बंद कर दिया है। वहीं, फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को रिसीवर के रूप में अपॉइंट किया है।

elon muskआपको बता दें कि इस बारे में बात करते हुए सिलिकॉन वैली बैंक के प्रमुख ग्रेग बेकर ने एक वीडियो संदेश में कर्मचारियों से कहा-वह बैंक के लिए खरीदार खोजने को बैंकिंग नियामकों के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोई डील होगी। वर्तमान में, फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने ऋणदाता का कंट्रोल अपने अधीन कर लिया है। गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ग्रेग बेकर ने 27 फरवरी को एक ट्रेडिंग योजना के तहत कंपनी के 3.6 मिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए थे। पिछले महीने 12,451 शेयरों की बिक्री एक साल से अधिक समय में पहली बार हुई थी। यह बिक्री ग्रेग बेकर द्वारा नियंत्रित एक रिवोकेबल ट्रस्ट के को मीडियम बनाकर की गई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement