
नई दिल्ली। अक्टूबर का महीना चल रहा है। ये त्योहारों का महीना कहा जाता है क्योंकि इस महीने में एक नहीं बल्कि कई ऐसे मौके आते हैं जब लोगों को खुशियां मनाने के अवसर मिलता है। दशहरा, दिवाली, भाई दूज जैसे कई बड़े त्योहार इस महीने में हैं। खासकर दिवाली (diwali 2022) का लोगों को इंतजार रहता है क्योंकि न सिर्फ इस त्योहार में रिश्तेदारों और मेहमानों के आने से घर में रौनक रहती है बल्कि जॉब करने वाले लोगों को इस मौके पर बोनस और गिफ्ट भी मिलते हैं।
बीते महीने सितंबर में केंद्र की मोदी सरकार ने डीए में इजाफा कर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था। कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई जिसके साथ अब उनका डीए बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। सरकारी कर्मचारियों को इस डीए का फायदा 1 जुलाई से मिलेगा।
अब पब्लिक सेक्टर की चार सरकारी बीमा कंपनियों (General Insurance Companies) के कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा मिला है। बता दें, केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कर्मचारियों की सैलरी में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है। हम इस तोहफे को बड़ा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी अगस्त 2017 से ही प्रभावी होगी। यानी सरकार की तरफ से उन कर्मचारियों को पांच साल के एरियर (Arrears) का भी भुगतान किया जाएगा जो कि साल 2017 से इन चारों बीमा कंपनियों में कार्यरत हैं।
चार सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए जो ये नोटिफिकेशन जारी हुआ उसमें कहा गया है, ‘इस योजना को सामान्य बीमा (अधिकारियों की वेतनमान और अन्य सेवा शर्तों के साथ) संशोधन योजना 2022 कहा जा सकता है।’ जिन चार सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों को ये तोहफा मिला है उनमें न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, दि ओरएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।