newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PMKSN: किसानों की लग गयी लॉटरी, अब हर किस्त में बढ़कर आएंगे इतने हजार रुपये!, जानिए डिटेल

PMKSN: सरकार पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहे लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान करने जा रही है। जी हां, सरकार अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के किस्तों की राशि को बढ़ाने जा रही है। सरकार किस्त की राशि को 2000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये करने पर विचार कर रही है।

नई दिल्ली। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड हैं और इसका लाभ उठा रहे हैं तो अब आपकी भी मौज आ गई है। क्योंकि अब सरकार पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहे लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान करने जा रही है। जी हां, सरकार अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के किस्तों की राशि को बढ़ाने जा रही है। सरकार किस्त की राशि को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये करने पर विचार कर रही है।

केंद्र सरकार अगर ये कदम उठाती है तो फिर किसानों के खाते में 12,000 रुपये सालाना आने लग जायेंगे। इस खबर को सुनने के बाद किसानों में जबरदस्त उत्साह है। आपको बता दें कि अगर सरकार ये फैसला लेती है तो इससे सरकार पर दोगुना आर्थिक बोझ पड़ जाएगा। सरकार की ओर से अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन कुछ मीडिया सोर्स के द्वारा ऐसा दावा किया जा रहा है।

करोड़ों किसान है इस योजना के लाभार्थी

करीब 12 करोड़ से ज्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं। इन किसानों को तीन किस्तों में 2-2 हजार रूपये के हिसाब से पूरे 6,000 रुपये खाते में आ रहे हैं। अब ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि इस योजना की राशि को बढ़ाकर 12,000 रुपये सालाना किया जा सकता है। अगर ऐसा किया जाता है तो ये तीनों किस्तें 4-4 हजार रुपये की हो जाएंगी।

से मिलेगी किस्तों की जानकारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त को लेकर देश के लगभग हर किसान के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया था। इस योजना के तहत मिलने वाले पैसों की जानकारी आप सरकारी वेबसाइट्स पर जाकर ले सकते हैं और अपना बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। आप अपने किस्तों की जानकारी अपने मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से या अन्य माध्यमों से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।