newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fintech: रैपी पे के जरिए फिनटेक रिटेलर्स हो रहे आत्मनिर्भर, करोड़ों ग्राहकों तक पहुंच रहीं बैंकिंग सेवाएं

रैपीपे कंपनी रिटेल नेटवर्क जिन्हें वो डायरेक्ट बिजनेस आउटलेट यानि DBOs (डीबीओज) कहते हैं उनके जरिए देश के फाइनेंशियल इन्क्लूजन में अपनी अहम भागीदारी निभा रही है। फिनटेक कंपनियों में रैपीपे देश की अग्रणी कंपनियों में शुमार है।

नई दिल्ली। 140 करोड़ की आबादी वाला देश भारत। मौजूदा वक्त में भारत प्रगतिपथ पर है और इस दौर में डिजिटल और फाइनेंशियल सेक्टर में बेहद तेजी देखी जा रही है। डिजिटल पेमेंट के मामले में भारत ने दुनिया के कई बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया। दिसंबर 2022 में भारत का डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन 1.5 ट्रिलियन डॉलर रहा। देश में वित्तीय समावेशन यानि फाइनेंशियल इनक्लूजन नए आयामों को छू रहा है, तो वहीं फाइनेंशियल इन्क्लूजन में कैश विड्राल यानिक नकद निकासी। पैसे जमा करना बिल का भुगतान करना, कैश कलेक्शन, ईएमआई कलेक्शन, इंश्योरेंस भुगतान जैसी तमाम वित्तीय सेवाएं बेहद सुगम और आसान हो रही हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि फाइनेंशियल सेवाओं के इस उपयोग में लोग आत्मनिर्भर भी हो रहे हैं और दूसरों के वित्तीय सेवा के साथ साथ अपनी आमदनी भी बढ़ा रहे हैं। इस दौर में रैपीपे फिनटेक तेजी से उभर रही है और इससे जुड़कर लोग सशक्त हो रहे हैं।

रैपीपे कंपनी रिटेल नेटवर्क जिन्हें वो डायरेक्ट बिजनेस आउटलेट यानि DBOs (डीबीओज) कहते हैं उनके जरिए देश के फाइनेंशियल इन्क्लूजन में अपनी अहम भागीदारी निभा रही है। फिनटेक कंपनियों में रैपीपे देश की अग्रणी कंपनियों में शुमार है। कंपनी की इस क्षेत्र में लगातार हिस्सेदारी बढ़ रही है। कंपनी की रोजाना की ट्रांजैक्शन क्षमता लगातार बढ़ रही है। 1 मिलियन से ज्यादा रोजना का ट्रांजैक्शन हो रहा है। रैपी पे 150 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को अपनी सेवाएं दे चुकी है। इनमें नकद निकासी और जमा, एईपीएस, माइक्रो एटीएम, पीओएस, यूटिलिटी भुगतान, लोन और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं अपने ग्राहकों को बिना किसी रुकावट के दे रही है। रैपी पे की सुविधाओं की वास्तविकता के लिए देश के अलग अलग रिटेलर से रिएलिटी चेक कर कंपनी की हकीकत जानी। रैपी पे देश के कोने कोने में है। यह देशभर के 19000 पिन कोड्स में से 17500 पिनकोड्स को कवर करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार डिजिटल इंडिया के साथ साथ आत्मनिर्भर को बढ़ावा दे रहे रही हैं और इस कड़ी में रैपीपे फिनटेक वित्तीय सेवाओं के जरिए रिटेलर को आत्मनिर्भर बनने का भरपूर मौका दे रही है।माइक्रो एटीएम की सुविधा से लोगों की फाइनेंशियल जरूरतें पूरी हो रही हैं। रैपी पे फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड मौजूदा वक्त में करीब 6 लाख से ज्यादा रिटेलर्स वाले एक देशव्यापी नेटवर्क के माध्यम से आज वित्तीय समावेशन में योगदान दे रही है और हर महीने करीब 3 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं सकुशल मुहैया करवा रही है।