newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

23 जुलाई से भारत के लिए संचालित होंगी अमेरिकी एयरलाइंस की उड़ानें, सरकार ने दी मंजूरी

भारतीय विमानन मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि हम अपने अंतरराष्‍ट्रीय उड्डयन परिचालन का विस्‍तार कर रहे हैं। अमेरिका, यूएई, फ्रांस और जर्मनी के साथ कुछ उड़ानों की व्‍यवस्‍था की गई है।

नई दिल्ली। अमेरिकी एयरलाइंस कंपनियों को भारत सरकार ने 23 जुलाई से अमेरिका-भारत बाजार में अपनी यात्री सेवाएं फ‍िर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। कोरोना संकट के चलते अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक लग गई थी। इसको लेकर यूएस ट्रासंपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इस सेा को अब 23 जुलाई से फिस से शुरू किया जाएगा।

US Airways

जून में यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने भारत की वंदे भारत मिशन योजना की निंदा करते हुए उसे अनुचित और भेदभाव पूर्ण बताया था। ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने धमकी दी थी कि वह अपने उस आदेश को वापस ले रहा है, जिसमें एयर इंडिया को अमेरिका में फंसे अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए यात्री विमान सेवा परिचालन को मंजूरी दी गई थी।

Flights

भारतीय विमानन मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि हम अपने अंतरराष्‍ट्रीय उड्डयन परिचालन का विस्‍तार कर रहे हैं। अमेरिका, यूएई, फ्रांस और जर्मनी के साथ कुछ उड़ानों की व्‍यवस्‍था की गई है। अन्‍य देशों के साथ भी इस तरह की व्‍यवस्‍था के लिए बातचीत चल रही है।

इसमें कहा गया है कि इस व्‍यवस्‍था के तहत संबंधित देशों की एयरलाइंस भी भारत के लिए व भारत से अपनी उड़ानों का परिचालन कर सकेंगी। वहीं भारतीय एयरलाइंस का भी परिचालन जारी रहेगा।