नई दिल्ली। मार्च की आज 25 तारीख है। मार्च का महीना खत्म होने में बस 6 दिन ही बचे हैं। इन 6 दिन में से कई दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंकों में बस 4 दिन ही और कामकाज होना है। 29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। वहीं, 31 दिसंबर को रविवार है। हालांकि, वित्तीय वर्ष खत्म होने के कारण 31 दिसंबर को बैंक सरकारी कामकाज निपटाएंगे। इसलिए अगर आपको बैंक में टैक्स सेविंग वगैरा का काम है, तो कल यानी मंगलवार से 4 दिन ही इसके लिए आपको मिलने वाले हैं।
मार्च का महीना होने के कारण 2023-24 वित्तीय वर्ष में टैक्स सेविंग स्कीम लेने का ये अंतिम मौका है। अगर आपने बैंक में पीपीएफ खाता खुला रखा है और अब तक इसमें रकम जमा नहीं की है, तो इसी महीने आपके पास पीपीएफ खाते में रकम जमा करने का मौका है। इसके अलावा आप टैक्स बचाने के लिए बैंक में विशेष एफडी भी इसी महीने तक करा सकते हैं। 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा और फिर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आप टैक्स सेविंग स्कीम के तहत बैंक या पोस्ट ऑफिस में कोई स्कीम नहीं ले सकेंगे।
अगर आपको मौजूदा वित्तीय वर्ष में टैक्स सेविंग के लिए बीमा लेना है, तो इसके लिए भी 30 मार्च तक ही मौका है। सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप निवेश कर रहे हैं, तो मार्च के अंत तक ही इसमें भी मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए रकम डाल सकते हैं। कुल मिलाकर मार्च का ये महीना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। तो होली मनाने के बाद ही आप तत्काल निवेश योजनाओं के प्रति ध्यान दें। ताकि आपको किसी तरह का टैक्स से संबंधित नुकसान न हो।