नई दिल्ली। भारत पे के पूर्व एमडी और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में हैं। भारत पे कंपनी से इस्तीफा देकर अलग होने के बाद अशनीर अब नया धमाका करने जा रहे हैं। जी हां, अशनीर जीरो पे नाम से एक ऐप लांच करने की तैयारी कर रहे हैं। थर्ड यूनिकॉर्न कंपनी की तरफ से तैयार किए गए इस जीरो पे ऐप के माध्यम से यूजर्स मेडिकल लोन ले सकेंगे। आज कल के बढ़ते मेडिकल खर्च को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि जीरो पे ऐप से लोगों को बड़ी सहूलियत मिल पाएगी। फिलहाल अशनीर ग्रोवर के इस जीरो पे ऐप की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे प्ले स्टोर पर लांच किया जाएगा।
जीरो पे ने दिल्ली की की एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मुकुट फिनवेस्ट के साथ पार्टनरशिप की है। इसके जरिये 5 लाख रुपये तक के मेडिकल लोन तुरंत दिये जा सकेंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में इलाज के लिए मिलेगी जिनका कंपनी से टाईअप होगा। रोजाना नई नई बीमारियों और महंगे इलाज के चलते लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में जीरो पे के जरिए 5 लाख रुपए का इंस्टेंट प्री अप्रूव्ड मेडिकल लोन की सुविधा से लोगों को जरूर कुछ राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि अशनीर ग्रोवर ने पिछले साल जनवरी 2023 में चंडीगढ़ के एक कारोबारी असीम घावरी के साथ मिलकर थर्ड यूनिकॉर्न कंपनी की शुरुआत की थी। इस कंपनी में अशनीर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर भी जुड़ी हुई हैं। इसी कंपनी ने जरिए अब जीरो पे की शुरुआत होने जा रही है। थर्ड यूनिकॉर्न कंपनी ने अंतर्गत फैंटसी गेमिंग ऐप क्रिक पे के साथ शुरुआत की गई। क्रिक पे के जरिए अशनीर ग्रोवर की कंपनी ने ड्रीम 11, मोबाइल प्रीमियर लीग और माय 11 सर्कल जैसे प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती दी।