Connect with us

बिजनेस

Gautam Adani: गौतम अडानी फिर बने एशिया के नंबर 2 रईस, जानिए दुनिया के अमीरों में अभी क्या है रैंक

एशिया में पहले नंबर के अमीर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर चीन के झोंग शानशान हैं। गौतम अडानी ने 64.2 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल कर शानशान को पछाड़ दिया। मंगलवार को गौतम अडानी के नेटवर्थ में 4.38 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई। पिछले कुछ दिन से अडानी के शेयरों में उछाल है।

Published

Gautam Adani

नई दिल्ली। शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद कारोबारी गौतम अडानी का साम्राज्य भहराता दिख रहा था। उनपर तमाम आरोप लग रहे थे। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले गौतम अडानी दुनिया के रईसों की लिस्ट में नंबर 3 पर थे। जहां से लुढ़ककर वो 27वें नंबर पर जा पहुंचे थे। अब गौतम अडानी के फिर अच्छे दिन आते लग रहे हैं। गौतम अडानी के लिए मंगलवार का दिन काफी शुभ रहा। वो बीते दिन फिर एशिया के नंबर 2 रईस हो गए। वहीं, दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी ने छलांग लगाते हुए फिलहाल 18वें नंबर पर कब्जा कर लिया है।

gautam adani and mukesh ambani

एशिया में पहले नंबर के अमीर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर चीन के झोंग शानशान हैं। गौतम अडानी ने 64.2 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल कर शानशान को पछाड़ दिया। मंगलवार को गौतम अडानी के नेटवर्थ में 4.38 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई। गौतम अडानी और उनकी कंपनियों में काम करने वालों के लिए ये अच्छी खबर है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिन से काफी तेजी देखी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की तरफ से क्लीनचिट दिए जाने के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों पर निवेशकों का भरोसा लौट रहा है। इसकी वजह से गौतम अडानी एक बार फिर रईस कारोबारियों की लिस्ट में ऊपर की ओर चढ़ रहे हैं।

hindenburg research and gautam adani

हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि अडानी ग्रुप ने अपने शेयरों की कीमत में अनाप-शनाप बढ़ोतरी कराई। हिंडेनबर्ग रिसर्च ने ये आरोप भी लगाया था कि गौतम अडानी ने अपनी कंपनियों के खातों में भी खेल कराया। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को अडानी ग्रुप की जांच का जिम्मा सौंपा है। सेबी को पहले सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने का वक्त दिया था, लेकिन बाद में उसकी तरफ से और वक्त की मांग की गई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement