बिजनेस
Go First Flight : एयरपोर्ट पर खड़े 50 यात्री छोड़ कर उड़ गया था विमान, आलोचना हुई तो मांगी माफी, फ्री टिकट देने का किया ऐलान
Go First Flight : गो फर्स्ट की इस लापरवाही को लेकर DGCA ने कंपनी से इस पर स्पष्टीकरण मांगा कि उसने लगभग 50 यात्रियों को बस में टरमैक पर क्यों छोड़ दिया?
नई दिल्ली। इन दिनों देश की विमान कंपनियां खबरों में है पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में शंकर मिश्रा नाम के व्यक्ति द्वारा एक महिला पर पेशाब की जाने का मामला सामने आया इसके बाद टाटा संस के चेयरमैन ने साफ तौर पर अपनी सफाई दी। अब बीती शाम एक खबर आई कि विमानन कंपनी गो फर्स्ट की एक फ्लाइट 50 से ज्यादा यात्रियों को छोड़कर उड़ान भर गई। जब फ्लाइट ने उड़ान भरी तो ये यात्री रनवे पर बस में सवार थे। लेकिन फ्लाइट इन्हें छोड़ गई और उड़ान भर गई। यह मामला बेंगलुरु से दिल्ली जा रही गो फर्स्ट फ्लाइट G8116 का है, जब सोमवार सुबह 6.30 बजे बेंगलुरु हवाईअड्डे से रवाना हुई।
आपको बता दें कि गो फर्स्ट की इस लापरवाही को लेकर DGCA ने कंपनी से इस पर स्पष्टीकरण मांगा कि उसने लगभग 50 यात्रियों को बस में टरमैक पर क्यों छोड़ दिया? DGCA ने एयरलाइन कंपनी के COO को जवाब देने के लिए दो हफ्तों का वक्त दिया। गौरतलब है कि जैसे ही DGCA की ओर से कंपनी को भेजा गया इसके बाद एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने माफी मांगी है। गो फर्स्ट ने स्टेटमेंट जारी कर रहा है कि बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाली उड़ान G8 116 के सुलह में अनजाने में हुए निरीक्षण के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं। यात्रियों को दिल्ली और अन्य गंतव्यों के लिए वैकल्पिक एयरलाइनों पर समायोजित किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए एयरलाइन ने कहा है कि हमारे साथ हुई असुविधा के लिए हम आपके धैर्य की गहराई से सराहना करते हैं और उसे महत्व देते हैं. इस असुविधा के एवज में एयरलाइन कंपनी ने सभी प्रभावित यात्रियों को अगले 12 महीनों में किसी भी घरेलू क्षेत्र में यात्रा के लिए एक मुफ्त टिकट देने का निर्णय लिया है।कंपनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ा निर्णय लिया है। इसके अलावा एयरलाइन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ जारी रहने तक इस मामले से जुड़ा पूरा स्टाफ रोस्टर से बाहर रखा जाएगा।