newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Domestic Airlines Get Wings In Narendra Modi Government : नरेंद्र मोदी सरकार में हवाई यात्रा के भी अच्छे दिन, रिकॉर्ड 5 लाख से ज्यादा घरेलू यात्रियों ने एक दिन में भरी उड़ान

Domestic Airlines Get Wings In Narendra Modi Government : नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक 17 नवम्बर को पहली बार ऐसा हुआ है जो एक दिन में 5,05,412 लोगों ने डोमेस्टिक हवाई यात्रा की हो। इसके साथ ही 19 नवम्बर को इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) और स्पाइसजेट एयरलाइंस के शेयरों में भी 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार में हवाई यात्रा को पंख लग गए हैं और इससे घरेलू एयरलाइंस कंपनियों के भी अच्छे दिन आ गए हैं। 17 नवम्बर के दिन 5 लाख से ज्यादा लोगों ने डोमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा की। पहली बार ऐसा हुआ है जो एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने हवाई यात्रा की हो। एक दिन में 5 लाख से ज्यादा हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की ये संख्या अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) और स्पाइसजेट एयरलाइंस के शेयरों में भी 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। यह आंकड़े भारत में एविएशन सेक्टर के लिए अच्छा संकेत हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा गया है, 17 नवंबर 2024 को, भारतीय आसमान में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर देखा गया, जब एक ही दिन में 5,05,412 घरेलू यात्रियों ने उड़ान भरी। पहली बार ऐसा हुआ कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या एक दिन में 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई। भारत का विमानन क्षेत्र सपनों और मंजिलों को सहजता से जोड़ते हुए पहले से कहीं अधिक ऊंची उड़ान भर रहा है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने देश के आम आदमी को भी हवाई यात्रा करने का मौका उपलब्ध कराने के लिए साल 2016 में उड़ान योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से छोटे शहरों को आपस में जोड़ते हुए एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। इसके तहत ऐसे शहरों के बीच उड़ान शुरू की जा रही है जिसमें लगभग 1 घंटा या उससे कम समय लगता है। इस योजना के तहत हवाई यात्रा की कीमत 2500 रुपये प्रति घंटे की दर से तय की गई है, ताकि हर कोई इसका लाभ उठा सके और लोगों के समय की भी बचत हो।