Government Scheme: सरकार इन योजनाओं पर देती है 50-95% की सब्सिडी, जानिए कौन सी हैं ये स्कीम

Government Scheme: देश के किसी न किसी कोने से आज भी किसानों के सुसाइड की खबर आ ही जाती है। इसके मुख्य कारणों में से एक कारण जानकारी की कमी है। अक्सर किसानों को सरकार की स्कीमों के बारे में पता नहीं होता जिसके चलते वो इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते।

Avatar Written by: May 18, 2022 5:22 pm

नई दिल्ली। बीते कई सालों में देश के तमाम किसानों ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है। ये सिलसिला आज भी जारी है। उनकी आर्थिक समस्याओं को दूर करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए सरकार समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लाती रहती है, लेकिन फिर भी देश के किसी न किसी कोने से आज भी किसानों के सुसाइड की खबर आ ही जाती है। इसके मुख्य कारणों में से एक कारण जानकारी की कमी है। अक्सर, किसानों को सरकार की स्कीमों के बारे में पता नहीं होता, जिसके चलते वो इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। अगर आप भी इस तरह की योजनाओं से अनभिज्ञ हैं तो आइये आपको कुछ ऐसी सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हैं जिन पर आपको 50 % से लेकर 95 % तक का सब्सिडी मिल सकती है।

ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र

किसानों की आमदनी बढ़ाने और पानी की बचत करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि यंत्रों पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है।

तारबंदी योजना

किसानों द्वारा अपने खेतों में तारबंदी करने के लिए सरकार की ओर से उन्हें 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। ये घेराबंदी किसान अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए करते हैं।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी

सरकार कृषि यंत्रों की खरीद पर 50% की सब्सिडी प्रदान करती है। अगर आप भी खेती करने के लिए यंत्र खरीदना चाहते हैं तो सब-मिशन योजना के तहत 50 प्रतिशत तक सब्सिडी पा सकते हैं।

सुअर पालन

सरकार की ओर से सुअर पालन पर 95% तक की सब्सिडी दी जाती है। आज के समय में ये एक अच्छे बिजनेस के रूप में उभर रहा है।