बिजनेस
Shark Tank India: बिना अंडे से बने केक का आइडिया लेकर पहुंचे हिमांशु, साल 2018 में पत्नी संग इस बिजनेस को किया था शुरु
Shark Tank India: अब हाल के एपिसोड की बात करें तो इसमें एक पति-पत्नी बिना अंडे का केक बनाने का बिजनेस का आइडिया लेकर आए, यह दोनों कपल सलाना करोंड़ों का बिजनेस करते है इन्हें शार्क पीयूष ने एक ऑफर दिया लेकिन इन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया।
नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 को काफी पसंद किया जा रहा है। शो में आए दिन एक ना एक आन्त्रप्रेन्योर आते है जो अपने बिजनेस आइडिया लेकर शो में पहुंचते है। शार्क टैंक के जज शो में आए आन्त्रप्रेन्योर के बिजनेस आइडिया को सुनते है अगर उनका आइडिया पसंद आया तो शार्क उनको फंड मुहैया कराते है। अब हाल के एपिसोड की बात करें तो इसमें एक पति-पत्नी बिना अंडे का केक बनाने का बिजनेस का आइडिया लेकर आए, यह दोनों कपल सलाना करोंड़ों का बिजनेस करते है इन्हें शार्क पीयूष ने एक ऑफर दिया लेकिन इन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया।
बिना अंडे के केक का आइडिया
भारत में केक के बिजनेस आइडिया की बात करें तो यह लगभग 4000 करोड़ रुपये की है लेकिन जो मार्केट में केक मिलते है वह अंडो से ही बनते है और अगर आपको एगलेस केक चाहिए तो इसके लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है इसलिए इन्होंने इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए अपना यह बिजनेस आइडिया निकाला। इन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़कर यह बिजनेस आइडिया निकाला और इनका सालाना करोड़ों का बिक्री होती है।
Strawberry Cheesecake 🍓 pic.twitter.com/9ZBwXNlJKk
— Dessert Mirage (@DessertPassion) January 28, 2023
साल 2018 से बिजनेस की शुरुआत की
साल 2018 में हिमांशु गखरेजा ने अपनी पत्नी संग स बिजनेस की शुरुआत की थी। हिमांशु और उनकी पत्नी श्रेया अभी तक इस बिजनेस में 2.5 लाख से भी ज्यादा ऑर्डर लेकर उनकी डिलिवरी कर चुके है। वहीं दिल्ली और मुम्बई की बात करें तो इनके यहां 19 से ज्यादा आउटलेट स्थित है। इन 19 आउटलेट में कुछ फिजिकल और कुछ क्लाउड किचन है।
cake” nya bajawa juga enak enak bngt apalagi yang matcha cheese cake, sama lotus cheese cake 😵💫💖✨😘😍🥹🙏🏻🤚🏻😔💖💖 #bajawa #cheesecake #zonajajanᅠ pic.twitter.com/X1z81h5s0Z
— -minaa (@ch0co0re00) January 27, 2023
Cheesecake And Co on Shark Tank India, episode, founder, valuation, stores, deal, net worth #cheesecakeandco #sharktankindia #india #sharktank #delhi #newdelhi https://t.co/NOz9Cekmyh
— Gautam Kapoor (@gautamkapoor54) January 31, 2023
Rich and creamy New York Style cheesecake with your choice of seasonal fruit compote toppings…love at first bite! 🫦💘🥰See you soon at the Fernie Cattle Company…live, love, eat!
#ferniecattleco #morethanjustgreatsteak pic.twitter.com/GBGilNhzma— Fernie Cattle Co. (@FernieCattleCo) January 31, 2023