
नई दिल्ली। सोने के भाव में एक बार फिर जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। जिसके बाद गोल्ड की कीमतों ने नई ऊंचाइयों को छुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज के शुरुआती कारोबार में ही 10 ग्राम सोने की कीमत 99 हजार रुपए पर पहुंच गई। वहीं मेकिंग चार्ज और जीएसटी के साथ 10 ग्राम गोल्ड का भाव 1 लाख रुपए के पार हो गया है। सोने की कीमतों के लिहाज से पिछले 6 कारोबारी दिनों में 10 ग्राम में लगभग 6 हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट की बात करें तो सोने के भाव में 3,475 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ोत्तरी हुई है।
बात अगर भारत के घरेलू बाजार की करें तो यहां इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के अनुसार, आज यानी मंगलवार को 99.9 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड के रेट 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। इस कीमत में ना तो मेकिंग चार्ज जुड़ा हुआ है और ना ही जीएसटी। इस तरह से अगर सोने की आज की कीमत में मेकिंग चार्ज लगाकर तीन प्रतिशत जीएसटी को भी जोड़ कर देखें तो घरेलू मार्केट में 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख रुपये के पार पहुंच जाएगी। गुड रिटर्न्स के अनुसार, 24 कैरेट वाले 10 ग्राम गोल्ड का दाम 1 लाख 1 हजार 350 रुपये हो गया है। वहीं एक दिन पहले सोने की कीमत 98 हजार 350 रुपये थी।
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बीच सोने की बढ़ती कीमत कुछ थम गई थी जिसके चलते एक्सपर्ट भाव नीचे आने की उम्मीद लगा रहे थे मगर आज सभी अनुमानों को गलत साबित करते हुए सोना हाईराइज पर पहुंच गया। मौजूदा हालात तो देखते हुए फिलहाल गोल्ड की और ऊंचाई पर जा सकती है। वहीं चांदी की बात करें तो इसका भाव 1 लाख 1 हजार रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है। बता दें कि सोने की कीमतों पर सिर्फ मांग और आपूर्ति का असर नहीं पड़ता बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों का भी इन पर प्रभाव होता है।