नई दिल्ली। फरवरी 2025 में सार्वजनिक छुट्टियों की लिस्ट भले ही छोटी हो लेकिन सही प्लानिंग से योजना बनाकर आप इन छुट्टियों का ज्यादा लाभ उठा सकते हैं। फरवरी का महीना अक्सर घूमने के लिए सबसे सर्वोत्तम महीना माना जाता है। ऐसे में बैंक की छुट्टियों की जानकारी होना आपके लिए अति आवश्यक है ताकि अभी सार्वजनिक बैंक हॉलीडेज को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं बनाएं। तो चलिए एक नजर डालते हैं फरवरी में पड़ने वाली बैंक की स छुट्टियों पर।
फरवरी 2025 की छुट्टियां और बैंक हॉलिडे
- 2 और 3 फरवरी 2025 – बसंत पंचमी
- 5 फरवरी – दिल्ली विधानसभा चुनाव
- 15 फरवरी- सेकेंड सैटरडे
- 26 फरवरी 2025 – महाशिवरात्रि
अब इन छुट्टियों के आधार पर अगर आप अपना कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो लंबे वीकेंड का उपयोग न करते हुए बसंत पंचमी (2 और 3 फरवरी) और महाशिवरात्रि (26 फरवरी) को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। इतना ही नहीं बैंक हॉलिडे के कारण किसी भी जरूरी काम को पहले ही निपटा लें।
https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx
इतना ही नहीं यदि आप किसी विशेष राज्य में हैं, तो वहां के त्यौहारों और सांस्कृतिक आयोजनों का हिस्सा बनें। फरवरी 2025 में छुट्टियां भले ही कम हैं, लेकिन सही योजना बनाकर आप इन्हें यादगार बना सकते हैं। इन खास दिनों का उपयोग अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार आराम करने, नई जगहें देखने या अपने कार्य पूरे करने में करें।