Elon Musk: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे रईस इंसान, जानिए किस नंबर पर पहुंचे गौतम अड़ानी?

Elon Musk: बीते वर्ष दिसंबर में बर्नार्ड अरनॉल्ट ने एलन मस्क को पीछे छोड़ा था, क्योंकि एलन मस्क की संपत्ति 200 अरब डॉलर से नीचे आ चुकी थी और अरनॉल्ड की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने सिर्फ 2 महीने में ही नंबर वन का ताज दोबारा हासिल किया है।

Avatar Written by: February 28, 2023 4:38 pm

नई दिल्ली। अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने जबसे ट्विटर को खरीदा तभी से वह लगातार चर्चा में थे। इसके बाद उनकी संपत्ति में भी एक बड़ी गिरावट देखने को मिली। पिछले साल ज्यादा नुकसान की वजह से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के अरबपतियों के लिस्ट में फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच चुके थे, लेकिन इस साल संपत्ति में हुई बढ़ोतरी से अब वे दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बन चुके हैं। ट्विटर और टेस्ला के बॉस ने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे धकेल दिया है।

elon musk1

आपको बता दें कि बीते वर्ष दिसंबर में बर्नार्ड अरनॉल्ट ने एलन मस्क को पीछे छोड़ा था, क्योंकि एलन मस्क की संपत्ति 200 अरब डॉलर से नीचे आ चुकी थी और अरनॉल्ड की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने सिर्फ 2 महीने में ही नंबर वन का ताज दोबारा हासिल किया है। लेकिन फोर्ब्स बिलियनेयर्स की लिस्ट में अभी भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 187 अरब डॉलर हो चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर पहुंचे बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 185 अरब डॉलर है. इस साल एलन मस्क की संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। जनवरी से अबतक मस्क ने अपनी संपत्ति में 50.1 अरब डॉलर जोड़ा है। सोमवार को एलन मस्क की संपत्ति में 6.98 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

Latest