newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Pawan Munjal: कौन हैं हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल, जिन पर पड़ी आयकर विभाग की टेढ़ी नज़र

Who is Pawan Munjal: बुधवार को इस कंपनी का नाम तब सुर्खियों में आ गया जब आयकर विभाग ने इसके चेयरमैन पवन मुंजाल के यहां छापेमारी की। हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच के तहत इस तलाशी में प्रमोटर पवन मुंजाल के दफ्तर और आवास के साथ ही कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से जुड़े परिसर भी शामिल हैं।

देश में ऑटो सेक्टर का एक बड़ा नाम हीरो मोटोकॉर्प, आपने भी सबसे ज्यादा हीरो कंपनी की बाइक्स या स्कूटी को सड़क पर सरपट दौड़ते ज़रूर देखा होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है। लेकिन बुधवार को इस कंपनी का नाम तब सुर्खियों में आ गया जब आयकर विभाग ने इसके चेयरमैन पवन मुंजाल के यहां छापेमारी की। हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच के तहत इस तलाशी में प्रमोटर पवन मुंजाल के दफ्तर और आवास के साथ ही कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से जुड़े परिसर भी शामिल हैं। बता दें कि, मौजूदा वक्त में हीरो मोटोकॉर्प दुनिया के मार्केट में कहा स्टैंड करती है।

पवन मुंजाल के नेतृत्व में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की एशिया से लेकर अफ्रीका और दक्षिण मध्य अमेरिका तक 40 देशों में मौजूदगी है। एक कैलेंडर वर्ष में यूनिट वॉल्यूम की बिक्री के मामले में हीरो मोटोकॉर्प 2001 में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता बन गई थी और लगातार बीते 20 सालों से उसने इस खिताब को बनाए रखा है। अब तक इस कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 100 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है।

पवन मुंजाल हीरो ग्रुप के संस्थापक दिवंगत बृजमोहन लाल मुंजाल के बेटे हैं, जिनका 2015 में 92 साल की उम्र में निधन हो गया था। पवन अब मोटरसाइकिल फ्लैगशिप हीरो मोटोकॉर्प चलाते हैं। 2011 में जापान की कंपनी होंडा से अलग होने के बाद, पवन ने कोलंबिया और बांग्लादेश में कारखानों के वैश्विक विस्तार का नेतृत्व किया। जयपुर में भी कंपनी का एक रिसर्च सेंटर है, जिसमें 1,000 इंजीनियर नियुक्त हैं। साथ ही जर्मनी में भी कंपनी का एक शोध केंद्र है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान वाहनों की बिक्री में गिरावट आ गई थी, हालांकि बाद में ग्रामीण इलाकों में तेजी से दोपहिया वाहनों की बिक्री पूर्व-महामारी के स्तर के करीब लौट आई है।