newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LPG Price Hike: अप्रैल की पहली तारीख से महंगाई की मार, रसोई गैस और अमूल दूध की बढ़ी कीमत

LPG Price Hike: अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 170 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली में 1 अक्टूबर को कामर्शिय सिलेंडर की कीमत 1736 रुपये थी। नवंबर में इसके दाम बढ़कर 2,000 हुए और दिसंबर में ये और महंगा होकर 2101 रुपये का हो गया।

ई दिल्ली। महीने के पहले दिन यानी 1 मार्च को एक बार फिर मंहगाई की मार पड़ी है। 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रूपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। ये बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में की गई है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद आशंका है कि 7 मार्च के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि अभी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की छठे चरण की वोटिंग 3 मार्च और 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है ऐसे में माना जा रहा है कि 7 मार्च के बाद घरेलू सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की जा सकती है।

cylender

बता दें, अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 170 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली में 1 अक्टूबर को कामर्शिय सिलेंडर की कीमत 1736 रुपये थी। नवंबर में इसके दाम बढ़कर 2,000 हुए और दिसंबर में ये और महंगा होकर 2101 रुपये का हो गया। हालांकि जनवरी में ये फिर सस्ता हुआ और फरवरी 2022 में भी इसकी कीमत में कमी आई जिसके बाद इसका दाम 1907 रुपये हो गया था।

CYLENDER

कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रुपये की वृद्धि

एक एक बार फिर कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढोतरी दर्ज हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद आज यानी 1 मार्च के बाद 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1907 रुपये की बजाय 2012 रुपये में लोगों को मिलेगा। कोलकाता में अब अब इसकी कीमत 1987 रुपये से बढ़कर 2095 रुपये, जबकि मुंबई में इसका दाम अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गया है।


इतने रुपये महंगा हुआ अमूल दूध

देश भर में दूध का सबसे पॉपुलर ब्रांड अमूल ने दूध की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है। अमूल ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दूध का रेट बढ़ने से सबसे ज्यादा असर आम जनता पर पड़ेगा जो पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है। कीमतों में वृद्धि सभी तरह के दूध वैरायटी में की है। जिसमें गोल्ड, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, गाय और भैंस का दूध शामिल है। कीमत बढ़ने के बाद अब बाजार में अमूल का दूध 30 रुपये प्रति 500 ​​मिलीलीटर मिलेगा। बता दें कि बढ़ाई गई कीमत 1 मार्च से ही प्रदेशभर में लागू हो जाएगी।