
नई दिल्ली। अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि इस दुनिया में पैसा ही सबकुछ ही नहीं है। हालांकि कई लोग इस बात का समर्थन नहीं करते है। कुछ लोगों का मानना है कि पैसे के बल पर ही हर कोई अपने सपने को हकीकत में तब्दील कर सकता है। आज के इस महंगाई के दौरे में पैसे की भला एहमियत कितनी ज्यादा है ये भला मिडिक्ल क्लास फैमली से बेहतर कौन जानता है। बिना पैसे के व्यक्ति अपनी जरूरत की चीजों को नहीं हासिल कर पाता है। बंगला, बच्चों को शिक्षा, नौकर चाकर ऐसी आरामदायक जिदंगी के लिए खूब सारे पैसों की जरूरत होती है। इसलिए आजकल लोग पैसों कमाने के लिए दर-दर भटक रहा है। कम वक्त में ज्यादा अमीर बनने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता है। यही कारण है कि आजकल लोग सट्टा मटका, लॉटरी जैसे खेलों पर दांव लगा रहे है। इसके पीछे का कारण है कि कम समय में आम आदमी मालामाल हो सकता है। हालांकि इस गेम में वित्तीय जोखिम ज्यादा है। लेकिन फिर भी लोग अपनी किस्मत को चमकाने के लिए बाजी लगाने का मौका नहीं छोड़ रहे है।
सट्टा खेल के बारे में बता दें कि इसमें आपको दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आपके लक का साथ होना जरूरी है। थोड़े से भाग्य के भरोसे ही आपकी किस्मत चंद सेकंड में रोड़पति से करोड़पति हो सकती है। इस खेल में बाजी लगाने के लिए दो माध्यम है। एक ऑनलाइन के जरिए खेल में नंबर लगा सकता है। दूसरा ऑफलाइन के माध्यम से पास के किसी स्टोर में जाकर बाजी लगा सकते है। हालांकि ऑफलाइन में नतीजे आने तक वहीं पर रुकना होगा। सट्टा जैसे खेल में बाजी लगाने के लिए इंसान को कोई भी भाग्यशाली नंबर का चयन करना होता है। इसके बाद देर रात या फिर अगले दिन इसके परिणाम घोषित किए जाते है। अगर किसी ने गली, दिसावर, मुंबई गोल्डन जैसे सट्टा लॉटरी खेल में कोई नंबर लगाया है और नेक्सट डे रिजल्ट में आपका चुना हुआ अंक आ जाता है फिर आप करोड़पति बन जाएगे। लेकिन नतीजे आने के बाद आपका लकी नंबर नहीं आता है फिर आपका पैसा डूब जाएगा।
आइए अब आपको आज यानि 30 जून 2023 के नतीजे के बारे में बताते है। शुक्रवार को गली, दिसावर, गाजियाबाद समेत लॉटरी खेल में पैसे निवेश कौन लोग बन गए करोड़पति और किन हो गए कंगाल,जानते है आज के विनिंग नबर्स के बारे में।
डिस्क्लेमर- सट्टा गेम एक प्रकार से जुए की श्रेणी में आता है । भारत में इस तरह के गेम पूरी तरह से बैन है। ऐसे में न्यूजरूम पोस्ट सट्टा जैसे खेल का बढ़ावा नहीं देता है । हमारा मकसद इस खेल से जुड़ी जानकारी बस आप तक पहुंचना है।