Who is Manasi: जानिए कौन हैं 32 वर्षीय मानसी, जिन्हें सौंपी की गई किर्लोस्कर कंपनी की कमान

Who is Manasi: अगर मानसी के वैवाहिक जीवन की बात करें, तो उन्होंने साल 2019 में नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से की थी। बिजनेस के अलावा उन्हें पैटिंग और तैराकी का भी शौक है। 13 साल की उम्र में उनकी पहली पैटिंग को प्रदर्शन के रूप में लगाया गया था।

सचिन कुमार Written by: December 27, 2022 6:14 pm
Who is Manasi

नई दिल्ली। ‘बेटियां किसी से कम नहीं…’, इसी कथन को चरितार्थ करते हुए मानसी टाटा के हाथों किर्लोस्कर समूह की कमान सौंप गईं है। कंपनी ने अपनी तरफ से सूचना सार्वजनिक कर इस संदर्भ में जानकारी दी है। किर्लोस्कर समूह के मालिक विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद कंपनी की कमान मानसी को देने की संभावना जताई जा रही थी। बताया जा रहा है कि मानसी टाटा टोयोटा इंजन इंडिया लिमिटेड (TIEI), किर्लोस्कर टोयोटा टैक्सटायल प्राइवेट लिमिटेड (KTTM), टोयोटा मैटिरियल हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (TMHIN), और डेनो किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (DNKI) का नेतृत्व कर सकती हैं। आइए, आगे मानसी किर्लोस्कर के अब तक के सफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Mansi

32 वर्षीय मानसी किर्लोस्कर अमेरिका स्थित आईलैंड स्कूल ऑफ डिजाइनिंग से ग्रेजुएशन करने के बाद अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने लगी थीं। पिता के रहते हुए भी उन्होंने कंपनी में कई अहम पदों की जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया था। पिता के रहते हुए वो कंपनी में सीईओ के पद पर विराजमान थीं और उनके नेतृत्व में कंपनी ने कई क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया था। मानसी के पिता भी अपनी बेटी के द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ कर चुके हैं।

वहीं, अगर मानसी के वैवाहिक जीवन की बात करें, तो उन्होंने साल 2019 में नोएल टाटा के बेटे नेविल टाट संग शादी क बंधन में बंधी थीं। बिजनेस के अलावा उन्हें पैटिंग और तैराकी का भी शौक है। 13 साल की उम्र में उनकी पहली पैटिंग को प्रदर्शनी के रूप में लगाया गया था। हाईप्रोफाइल होने के बावजूद भी मानसी को सादगी से लबरेज जीवन जीना ही पसंद है। उन्हें लेखन का भी बहुत शौक है।

आपको बता दें कि गत नवंबर में 64 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से विक्रम किर्लोस्कर का निधन हो गया था। व्यापार जगत में वे क्रांति लेकर आए थे। फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसे कारों को भारत लाने का श्रेय भी उन्हें ही दिया जाता है। साल 1997 में टोयटो के साथ उनकी डील भी हुई थी। उन्हें व्यापार जगत में कई ऐसे डील किए थे, जो कि मील का पत्थर साबित हुए थे। अब उनके निधन के बाद उनकी बेटी को कंपनी की कमान सौंपी गई है।

Latest